Motorola जल्द लॉन्च करने जा रहा नया फोन, नए लीक में हुआ बड़ा खुलासा, देखें क्या कुछ आया सामने
मोटोरोला का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिसे Edge 70 Ultra के नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, एक बार फिर सुर्खियों में है. मशहूर टिप्स्टर इवान ब्लास की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस, जिसका कोडनेम “Urus” है, क्वालकॉम के हाल ही में पेश किए गए Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट पर चलेगा. यह वही जानकारी है जो पहले सामने आए बेंचमार्क रिज़ल्ट्स से मिलती है, जिनमें XT2603-1 मॉडल नंबर वाले मोटोरोला फोन को इसी चिपसेट से जोड़ा गया था.
SurveyEdge 70 Ultra की लेटेस्ट लीक्ड डिटेल्स
Edge 70 Ultra मोटोरोला की दो साल बाद आने वाली पहली नॉन-फोल्डेबल Ultra सीरीज़ का हिस्सा होगा, क्योंकि कंपनी ने Edge 60 Ultra को पेश नहीं किया था. यह फोन Edge 70 सीरीज़ के सामान्य मॉडलों के ऊपर और 2026 में आने वाले Razr Ultra से नीचे पोजिशन किया जाएगा, जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के इस्तेमाल की उम्मीद है.
Snapdragon 8 Gen 5 को 3 nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है. इसमें ओरायन CPU दिया गया है, जिसमें दो कोर 3.8 GHz और छह कोर 3.32 GHz की स्पीड पर चलते हैं. क्वालकॉम का कहना है कि यह प्रोसेसर रोज़मर्रा के कामों, मल्टीटास्किंग और हैवी प्रोसेसिंग वाली गतिविधियों में Snapdragon 8 Gen 3 की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. चिप में नया Adreno GPU शामिल है, जो कम बिजली खपत के साथ स्थिर गेमिंग परफॉर्मेंस देने पर केंद्रित है.
इसका Hexagon NPU ऑन-डिवाइस AI क्षमता को बढ़ाता है और जनरेटिव मॉडल, वॉयस रिकॉग्निशन और मल्टीमॉडल इनपुट्स को और तेज बनाता है. कनेक्टिविटी में mmWave और sub-6 GHz 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, UWB और NavIC सपोर्ट मौजूद है. कैमरा फीचर्स में ट्रिपल 20-बिट पाइपलाइन, हाई-रेज़ फोटो, 4K हाई फ्रेमरेट रिकॉर्डिंग, 8K प्लेबैक और मॉडर्न HDR स्टैंडर्ड्स का सपोर्ट शामिल है.
अफवाहों के अनुसार Edge 70 Ultra में 16 GB RAM और Android 16 का सपोर्ट मिलेगा. फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले और पीछे की तरफ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. शुरुआती बेंचमार्क में इसे 2,636 सिंगल-कोर और 7,475 मल्टी-कोर स्कोर मिले हैं, जो Snapdragon 8 Gen 5 के अनुमानित प्रदर्शन के अनुरूप हैं.
यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में Moto X70 Ultra नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद 2026 की शुरुआत में इसका ग्लोबल डेब्यू होने की संभावना है. पिछले Ultra मॉडल्स की कीमतों और Snapdragon 8 Gen 5 की प्रीमियम पोजिशनिंग को देखते हुए इसके लगभग 800 से 900 डॉलर की रेंज में आने की संभावना है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile