7000mAh की बैटरी के साथ आएगा Motorola का ये फोन, एक चार्ज में चलेगा 58 घंटे, इस दिन है लॉन्च
Motorola एक बार फिर से अपने नए फोन के लॉन्च के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ को ज्यादा मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G67 Power इंडिया के बाजार में लॉन्च कर सकती है, इस फोन की लॉन्च डेट भी अब आ चुकी है। पिछले कुछ समय में आए टीज़र्स से यह साफ हो गया है कि यह डिवाइस न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस को साथ लेकर आ रहा है, बल्कि इसमें एक बड़ी और दमदार बैटरी मिलने वाली है, आइए जानते है की यह मोटो फोन लॉन्च कब होने वाला है और इसके स्पेक्स और फीचर किस प्रकार के होने वाले हैं।
SurveyMoto G67 Power लॉन्च डेट और बैटरी डिटेल्स
Motorola ने पुष्टि की है कि वह अपनी पावर सीरीज़ के इस नए फोन यानि Moto G67 Power को 5 नवंबर 2025 को इंडिया बाजार में लॉन्च करने वाला है। इसका मतलब है की मोटोरोला के इस फोन का लॉन्च अब कुछ ही दिन दूर है। कंपनी की Power सीरीज़ अपनी बड़ी बैटरी के लिए पहले से ही फेमस है और इस नए फोन में भी एक बड़ी ही बैटरी मिलने की संभावना है। जानकारी के अनुसार Moto G67 Power में 7000mAh की Silicon Carbon बैटरी मौजूद हो सकती है, जो कंपनी के अनुसार एक बार सिंगल चार्ज में पूरे 58 घंटे का बैकअप देने वाली है।
Moto G67 Power के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Meet the all-new moto g67 POWER — built to keep you going longer and faster. With a segment-leading 7000mAh battery powered by Silicon Carbon tech, a 50MP Sony LYT-600 camera with 4K recording, and the Snapdragon 7s Gen 2 for blazing speed. Launching 5th November. pic.twitter.com/bMhW2LTnQ0
— Motorola India (@motorolaindia) October 29, 2025
मोटोरोला के इस आगामी फोन में आपको एक 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलने वाला है,जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 7i भी देखा जा सकता है, इसके अलावा इस फोन के डिजाइन को देखते हैं तो जानकारी मिलती है की मोटोरोला के अन्य की फोन्स के जैसे ही इस फोन में भी आपको वेगन लेदर फिनिश मिलने वाली है। इसके साथ साथ फोन MIL-810H Military Grade Certification को भी साथ लाता है, इसी से इस फोन की ड्यूरेबिलिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह डिवाइस Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा, इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज को भी देखा जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में Android 15 OS का सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा इसमें Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए Moto G67 Power में एक 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। वहीं फ्रंट पर इस फोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है।
Moto G67 Power स्मार्टफोन कंपनी तीन Pantone Certified कलर्स में लॉन्च कर सकती है, फोन को Pantone Cilantro, Pantone Blue Curacao, और Pantone Parachute कलर में पेश किया जा सकता है। यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart, और ऑफलाइन स्टोर्स पर 5 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाने वाला है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile