7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ आज इंडिया में आ रहा Motorola का बेहद सस्ता फोन, देखें डिटेल्स

7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ आज इंडिया में आ रहा Motorola का बेहद सस्ता फोन, देखें डिटेल्स

IFA 2025 इवेंट में Moto G06 Power को स्टैंडर्ड Moto G06 और Motorola Edge 60 Neo के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही, मोटोरोला ने फोन की कुछ प्रमुख खूबियों का भी खुलासा किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसका भारतीय वेरिएंट अपने ग्लोबल मॉडल की तरह ही होगा और यह स्मार्टफोन देश में फ्लिपकार्ट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, Moto G06 और Edge 60 Neo की भारत में लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Moto G06 Power की इंडिया लॉन्च डेट

Moto G06 Power को भारत में 7 अक्टूबर को यानी आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टि फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट से हुई है। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हो गया है कि यह फोन देश में इसी ई-कॉमर्स साइट पर सेल ममें जाएगा। यह फोन तीन पैंटोन-वेरिफाइड कलर ऑप्शन्स में आएगा, जिनमें ब्लू, ग्रीन और ग्रे शामिल हैं। इसमें वीगन लेदर फिनिश दी जाएगी जो इसे प्रीमियम लुक देगी।

यह भी पढ़ें: NHAI का बड़ा फैसला; FASTag न होने पर अब लगेगी इतनी पेनल्टी, इस तारीख से बदल रहे नियम, जानें सब कुछ

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G06 Power में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मोटो जेस्चर्स फीचर को भी सपोर्ट करेगा, जिसके तहत यूज़र ट्विस्ट जेस्चर से कैमरा खोल सकते हैं और चॉप चॉप एक्शन से टॉर्च ऑन कर सकते हैं।

स्मार्टफोन में 6.88-इंच की डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह धूल और हल्के छींटों से सुरक्षित रहेगा। फोन में बड़ी 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

कैमरा डिपार्टमेंट में मोटो G06 पावर में पीछे की ओर 50MP का क्वाड पिक्सल कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। ग्लोबल वेरिएंट के मुताबिक, यह फोन 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन हैलो यूआई आधारित एंड्राइड 15 पर चलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS, USB Type-C पोर्ट और चुनिंदा क्षेत्रों में NFC सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद रहेगा।

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ के सचिव जी बने विलेन, इस एक्टर संग होगी भिडंत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo