माइक्रोसॉफ्ट ने आधुनिक कार्यस्थलों के लिए ‘सरफेस हब 2’ उतारा

माइक्रोसॉफ्ट ने आधुनिक कार्यस्थलों के लिए ‘सरफेस हब 2’ उतारा
HIGHLIGHTS

माइक्रोसॉफ्ट ने अगली पीढ़ी के कार्यस्थलों के लिए 'सरफेस हब 2' पर से परदा हटाया है, जिससे लोगों को किसी भी जगह पर सहयोग करने और काम करने में मदद मिलेगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने अगली पीढ़ी के कार्यस्थलों के लिए 'सरफेस हब 2' पर से परदा हटाया है, जिससे लोगों को किसी भी जगह पर सहयोग करने और काम करने में मदद मिलेगी। 

नया 'सरफेस हब 2' के स्क्रीन का रेजोल्यूशन 4केप्लस है और इसका आकार 50.2 इंच है। यह एक मल्टीटच डिस्पले है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, माइक्रोसॉफ्ट व्हाइटबोर्ड, ऑफिस 365, विंडोज 10 और इंटेलीजेंट क्लाउड सॉफ्टवेयर दिया गया है। 

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य उत्पाद अधिकारी पनास पनय ने एक ब्लॉग पोस्ट में मंगलवार को कहा, "इसका 4के कैमरा डिवाइस के साथ घूमता है। इसके एकीकृत स्पीकर्स और फार फील्ड माइक बैठक में हर किसी को यह महसूस कराता है कि वे समूह के बाकी लोगों के साथ एक ही कमरे में हैं।"

पनय ने आगे कहा, "हमने 25 बाजारों में 5,000 से ज्यादा ग्राहकों को सरफेस हब्स की बिक्री की है, जिसमें से आधे ग्राहक फोर्चुन 100 कंपनियों में से हैं। इससे उन्हें अपनी टीम की दक्षता बढ़ाने में मदद मिलती है।"

उन्होंने कहा, "साल 2018 से हमने चुने हुए वाणिज्यिक ग्राहकों के साथ सरफेस हब 2 का परीक्षण शुरू किया है। यह 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।"

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo