मिज़ू प्रो 6 प्लस स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लॉन्च

मिज़ू प्रो 6 प्लस स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लॉन्च
HIGHLIGHTS

मिज़ू प्रो 6 प्लस स्मार्टफ़ोन की लुक काफी ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी S7 की तरह है.

मिज़ू ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन प्रो 6 प्लस और M3X को पेश किया है. प्रो 6 प्लस एक फ्लैगशिप डिवाइस है, वहीँ M3X एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है. मिज़ू प्रो 6 प्लस बाज़ार में पहले से ही मौजूद प्रो 6 और प्रो 6s स्मार्टफोंस का अपडेट और ज्यादा पॉवरफुल वेरियंट है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

मिज़ू प्रो 6 प्लस में 5.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है और यह एक क्वाड HD डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. इस स्मार्टफ़ोन में Exynos 8890 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉकस्पीड 2GHz (64GB) और 2.3GHz (128GB) है. दोनों वेरियंट के साथ 4GB की रैम मिलती है. 

साथ ही मिज़ू प्रो 6 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 10 LED रिंग फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. गैलेक्सी S7 की तरह ही मिज़ू प्रो 6 प्लस स्मार्टफ़ोन में भी होम बटन मौजूद है और होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी काम करता है. इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है. इसकी मोटाई 7.3mm है. मिज़ू प्रो 6 प्लस में 3400mAh की बैटरी भी दी गई है. इसका वजन 158 ग्राम है. इसके 64GB वेरियंट की कीमत 2,999 Yuan (लगभग Rs 29,999) और 128GB वेरियंट की कीमत 3,299 Yuan (लगभग Rs 32,999) है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo