Meizu M16th स्मार्टफोन भारत में एंट्री लेवल Meizu C9 और Meizu M6T के साथ हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

Meizu के तीन नए स्मार्टफोंस भारत में पहले से मौजूद चीन के स्मार्टफोन निर्मातों को टक्कर दे सकते हैं।

Meizu M16th स्मार्टफोन भारत में एंट्री लेवल Meizu C9 और Meizu M6T के साथ हुआ लॉन्च

बुधवार को चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Meizu ने भारत में तीन नए स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं जो मौजूदा चीनी कम्पनियों को टक्कर देंगे। इन स्मार्टफोंस में Meizu C9, Meizu M6T और Meizu M16th शामिल हैं। Meizu C9 और Meizu M6T बजट सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोंस हैं जबकि Meizu M16th कम्पनी का फ्लैगशिप डिवाइस है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और वॉटर कूलिंग सिस्टम से लैस है। ये तीनों फोंस खासतौर से अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे और कम्पनी ने जियो स्टोर्स पर भी Meizu C9 डिवाइसेज को सेल करने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Meizu M16TH स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Meizu M16TH का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस को अमेज़न पर Rs 39,999 की इंट्रोडक्टरी कीमत में सेल किया जाएगा। इस कीमत में आने वाले लेटेस्ट डिवाइस OnePlus 6T को यह फोन टक्कर देगा। मेंज़ू का दावा है कि M16th दुनिया का सबसे पतले बेज़ेल्स (1.4mm) के साथ आने वाला स्मार्टफोन है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचालित है और यह वॉटर कुलिंग सिस्टम के साथ है जो डिवाइस के इंटरनल टेम्प्रेचर पर नज़र रखता है।

फोन में 3,010mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह Flyme यूज़र इंटरफेस पर काम करता है जो कि एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो M16th के बैक पर 12MP + 20MP का डुअल कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह 1080p विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Meizu M6T स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Meizu M6T की कीमत Rs 7,999 है और यह ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 SoC से लैस है तथा 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5.7 इंच की HD+ “इन-सेल” डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस डिवाइस के बैक पर 13MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है जो Sony IMX278 RGBW चार-कलर सेंसर है। Meizu का दावा है कि मल्टी-फ्रेम नोइज़ रिडक्शन तकनीक के अलावा डिवाइस सॉफ्टवेयर लेवल पर डार्क डिटेल्स, को बरकरार करता है और लो-लाइट तस्वीरों के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह 3,300 mAh की बैटरी से लैस है। M6T को ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

Meizu C9 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Meizu C9 को Rs 4,999 की किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है जो UNISOC (पूर्वी स्प्रीडट्रम) SC9832E प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को अमेज़न और रिलायंस जियो की ओर से शुरुआती 10 दिनों के लिए Rs 4,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है।

लॉन्च ऑफर्स और रिलायंस जियो के साथ साझेदारी

Meizu ने घोषणा की है कि Meizu C9 और Meizu M16 को खरीदने पर जियो यूज़र्स Rs 2,200 का कैशबैक और 50GB अतिरिक्त डाटा पा सकते हैं। Meizu M16th को खरीदने पर Rs 2,200 का कैशबैक और 100GB अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo