आज भारत में लॉन्च होगा Meizu C9, ऐसे देख सकते हैं लाइव इवेंट

HIGHLIGHTS

Meizu M16th और Meizu M6T स्मार्टफोन्स के साथ आज Meizu C9 भी भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यूज़र्स के लिए लॉन्च के बाद यह बजट डिवाइस अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

आज भारत में लॉन्च होगा Meizu C9, ऐसे देख सकते हैं लाइव इवेंट

Meizu अपने तीसरे स्मार्टफोन को M16th और M6T के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। ये स्मार्टफोन्स अमेज़न के पेज पर लिस्ट हो चुके हैं जिनमें Meizu C9 भी शामिल है। लॉन्च के साथ ही सेल्स के लिए ये फ़ोन्स आज ही उपलब्ध करा दिए जायेंगे। आपको बता दें कि Meizu ने इससे पहले भी नई दिल्ली में होने वाले इस लॉन्च इवेंट का ज़िक्र किया था जहाँ कंपनी ने M16th और M6T के लॉन्च की बात कही थी और अब Meizu C9  के होने की भी पुष्टि कर दी है। माना जा रहा है कि यह Meizu C9 स्मार्टफोन stock Android पर रन करने के साथ फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस लॉन्च अपडेट का खुलासा किया है। यूज़र्स फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव के ज़रिये इस लॉन्च इवेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग के मुताबिक, Meizu C9 की बिक्री 5 दिसंबर यानी आज शाम 4 बजे से शुरू होगी। ई-कॉमर्स साइट पर सेल नोटिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है।

लिस्टिंग में Meizu C9 की तस्वीर से पता चला है कि देवीकेके बैक पैनल पर एक कैमरा होगा। यह रियर स्पीकर ग्रिल, दायीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन और बेज़ल के साथ आएगा। स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस बात की पुष्टि फिलहाल हो चुकी है कि स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा वहीं अभी इस डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लॉन्च के समय ही कंपनी इसकी कीमत की घोषणा कर सकती है।

लिस्टिंग से इस बात का खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो पर काम कर सकता है। 5.45 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस होने के साथ  18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ यह आ सकता है। इसके साथ ही 295 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ यह डिवाइस आएगा। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दिया जा सकता है।16 जीबी  इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है और माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए यह डिवाइस कारगर है।

\ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। यूज़र फेस अनलॉक की मदद से स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं। Meizu C9 की बैटरी 3,000 एमएएच क्षमता की हो सकती है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर में यूज़र्स को ब्लूटूथ 4.1, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस, ग्लोनास दिया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo