क्या जल्द ही हमें मिलेंगे “मेड इन इंडिया” आईफोंस?

क्या जल्द ही हमें मिलेंगे “मेड इन इंडिया” आईफोंस?
HIGHLIGHTS

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एप्पल भारत में अपनी एक फैक्ट्री (महाराष्ट्र) में खोलने की योजना में है. और यह कोई नई खबर भी नहीं है. और अब कहा जा रहा है कि भारत सरकार और सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन के साथ ये बातचीत अब अपने अंतिम चरण में हैं.

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एप्पल भारत में अपनी एक फैक्ट्री (महाराष्ट्र) में खोलने की योजना में है. और यह कोई नई खबर भी नहीं है. और अब कहा जा रहा है कि भारत सरकार और सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन के साथ ये बातचीत अब अपने अंतिम चरण में हैं. और जल्द ही लग रहा है कि यह डील हो जायेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन इस राज्य में 1,200 एकड़ का एक प्लाट लेने की योजना बना रही है जिसमें इन आईफोंस का निर्माण किया जाएगा जो भारत में निर्मित होंगे. बता दें कि ये डील लगभग 10 बिलियन डॉलर की है. और बी अता दें कि जैसे ही ये डील कन्फर्म हो जाती है तो उसके 18 महीने के अंदर ही इसपर काम शुरू हो जाएगा.

लेकिन बता दें कि, इस समय कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. लेकिन यह कार्यक्रम मेक इन इंडिया के फ्लैगशिप प्रोग्राम्स में से एक है. और कहा जा रहा है कि भारत में बने आईफोंस अब जल्द ही सच्चाई में बदलने वाले हैं.

इसे भी देखें: लेनोवो ZUK Z1 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 13,499

इसे भी देखें: भारत में iOS के मुकाबले में ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं देश में बना Indus OS: रिपोर्ट

सोर्स: सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo