LG Wing को भारत में बेहद सस्ते दाम में खरीदने का बढ़िया मौका आ गया है। Flipkart फोन को Rs 50,000 के भारी डिस्काउंट के साथ सेल कर रही है। साउथ कोरिया की कंपनी LG ने अपने स्मार्टफोन के व्यापार को बंद कर रही है जिसके बाद यह खबर सामने आई है। Flipkart की फ्लैगशिप फेस्ट सेल के दौरान कई बढ़िया स्मार्टफोंस को डिस्काउंट रेट में सेल किया जाएगा। यह सेल 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाली है। यह पहली दफा नहीं है जब LG के फोंस पर इतना खास ऑफर दिया गया हो। पिछले साल LG G8X ThinQ को भी सेल में भारी प्राइस कट के साथ सेल किया गया था।
LG Wing को अक्तूबर 2020 में भारत में LG Velvet के साथ लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत Rs 69,990 से शुरू होती है। LG Wing टॉप-हार्डवेयर के साथ तो नहीं आता है लेकिन यह स्विवेल डिज़ाइन ऑफर करता है जो आपको बॉटम पर छोटी स्कवायर डिस्प्ले उपयोग करने का मौका देता है।
LG Wing को Rs 50,001 के खास डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है जबकि ओरिजिनल बॉक्स पर इसकी कीमत Rs 80,000 है। यह 62% डिस्काउंट मिलने के बाद कीमत कम होकर Rs 29,999 हो जाती है। LG Wing में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है और यह औरोरा ग्रे कलर में आता है।
Flipkart डिवाइस को एक्स्चेंज में खरीदने पर Rs 16,500 तक का डिस्काउंट भी दे रहा है। इसके आलवा, दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक Google Nest Hub या Nest Mini को क्रमश: Rs 5,999 या Rs 1,999 में खरीद सकते हैं।
LG Wing को फ्लिपकार्ट पर खरीदें
LG Wing फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल है और यह प्लास्टिक OLED पैनल का इस्तेमाल करती है जिसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। छोटी डिस्प्ले 3.9 इंच फुल HD+ है और इसका रेज़ोल्यूशन 1240 x 1080 पिक्सल है। इसे ग्लास-बेस्ड OLED पैनल दिया गया है।
LG Wing क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर प्रॉसेसर है और इसे एड्रेनो 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। मेमोरी की बात करें तो डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड बेस्ड इंटरफेस के साथ मिलकर स्पेशल स्वीवेल मोड UI पर काम करता है जिससे दोनों स्क्रीन का इस्तेमाल करना आसान हो।
LG Wing में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगले गिम्बल कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है जो पॉप-अप मैकानिज़म के साथ काम करता है और रियर कैमरा से आप OIS सपोर्ट के साथ 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फ्रंट पर इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है और डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो Quick Charge 4.0+ फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।
Release Date: | 16 Feb 2022 |
Variant: | 128 GB/8 GB RAM |
Market Status: | Launched |