Lenovo Z6 Youth Edition का नया टीज़र आया सामने

Lenovo Z6 Youth Edition का नया टीज़र आया सामने
HIGHLIGHTS

22 मई को हो सकता है लॉन्च

कम्पनी Lenovo K6 Note (2019) को भी कर सकती है पेश

Lenovo Group के VP Chang Cheng ने हाल ही में 22 मई को होने वाले इवेंट का ऐलान किया था। कम्पनी कुछ समय पहले अपना फ्लैगशिप फोन Lenovo Z6 Pro लॉन्च कर चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि आगामी इवेंट में कम्पनी एक मिड-रेंज फोन से पर्दा उठाएगी। कम्पनी ने आगामी Lenovo Z6 Youth Edition (या Lenovo Z6 Lite) के लिए पहला टीज़र जारी कर दिया है जिसे 22 मई को लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Lenovo Z6 Youth Edition के लिए आए पहले टीज़र के ज़रिए कम्पनी का इशारा डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS टेक्नोलॉजी की ओर जाता है। डिवाइस के मोनिकर से पता चलता है कि यह एक मिड-रेंज फोन होगा।

डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS अभी तक केवल फ्लैगशिप फोंस में ही देखा गया है जैसे Xiaomi Mi 8, Mi 9, Huawei Mate 20, Honor V20 और OPPO 10x Zoom आदि। Lenovo के टीज़र से संकेत मिलते हैं कि Z6 Youth Edition एक सस्ता स्मार्टफोन होगा जो सही लोकेशन ट्रैकिंग करने के लिए L1 और L5 डुअल फ्रीक्वेंसी सपोर्ट करेगा। कम्पनी ने Lenovo Z6 Youth Edition के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में अभी कोई दूसरी जानकारी साझा नहीं की है।

हाल ही में लेनोवो के एक फोन को L78121 मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन बॉडी द्वारा अप्रूवल मिला था। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। Lenovo की Z सीरीज़ के स्मार्टफोंस के मॉडल नंबर्स L78 से शुरू होते हैं। इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि L78121 कम्पनी की Z सीरीज़ का हिस्सा होगा। L78121 स्मार्टफोन को Lenovo Z6 Youth Edition के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन स्पेक्स और इमेज के साथ जल्द TENAA पर देखा जा सकता है।

Lenovo L38111 एक अन्य फोन होगा जिसे कम्पनी 22 मई को लॉन्च कर सकती है। यह एक  मिड-रेंज K-सीरीज़ फोन होगा। TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में 6.3 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा जो 2.2 GHz स्पीड पर क्लोक्ड है और इसे 6GB रैम से पेयर किया जाएगा। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है और कैमरा की बात करें तो यह फोन 16 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। यह फोन एंड्राइड 9 पाई OS पर आधारित होगा और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। इस फोन को कम्पनी Lenovo K6 Note (2019) नाम से लॉन्च कर सकती है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo