देसी कंपनी का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ Snapdragon प्रोसेसर, जानें कब शुरू होगी सेल
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बजट सेगमेंट में एक और नया 5G स्मार्टफोन पेश किया है. इसका नाम Lava Blaze Dragon 5G रखा गया है. यह स्मार्टफोन खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो ₹10,000 से कम कीमत में एक दमदार और एडवांस फीचर्स वाला 5G डिवाइस ढूंढ रहे हैं.
SurveyLava Blaze Dragon 5G की कीमत और ऑफर्स
लावा का यह लेटेस्ट फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है. Lava Blaze Dragon 5G की कीमत ₹9,999 रखी गई है. इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. हालांकि, Amazon Great Freedom Festival के दौरान इस पर छूट भी दी जाएगी.
सेल के दौरान इस देसी फोन पर ₹1,000 बैंक डिस्काउंट और ₹1,000 एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹8,999 हो जाएगी. फोन Golden Mist और Midnight Mist कलर वेरिएंट आता है. इसको 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Lava Blaze Dragon 5G के फीचर्स
Lava Blaze Dragon 5G में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले बड़ा, स्मूथ और रिफ्रेशिंग एक्सपीरियंस देता है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए शानदार है. यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC पर चलता है, जो TSMC की 4nm प्रोसेस पर आधारित है. इसमें LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है जो इस रेंज में काफी बेहतर प्रदर्शन देने का दावा करती है.
Blaze Dragon 5G – Powered by Snapdragon® 4 Gen2.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) July 25, 2025
Sale goes live on 1st Aug, 12 AM.
Special Launch Price – ₹8,999* (Incl. Bank offers)
Additional ₹1,000 Exchange Offer (On first day of sale)
*T&C apply #RiseOfTheIndianDragon #ProudlyIndian pic.twitter.com/vkk4sUUUI3
इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. चार्जर बॉक्स में ही दिया गया है, जो आज के समय में एक बड़ी बात मानी जाती है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह डिवाइस Android 15 पर चलता है और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस देता है. यानी इसमें कोई ब्लोटवेयर्स या एड्स देखने को नहीं मिलेगा. कंपनी ने 1 साल के OS अपडेट और 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा भी किया है.
कैमरा और कनेक्टिविटी
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. हालांकि, दूसरे कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे बेसिक यूजर्स की जरूरतें पूरी कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile