एप्पल के आईफ़ोन 7 को लेकर बहुत सारी खबरें हमारे सामने हैं, एक अफवाह के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन के बारे में भी चर्चा की गई है. लेकिन एक नई खबर के अनुसार, एप्पल के आने वाले आईफ़ोन में होम बटन नहीं होगा ऐसा कहा जा रहा है.
एप्पल के आईफ़ोन 7 को लेकर बहुत सारी खबरें हमारे सामने हैं, एक अफवाह के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन के बारे में भी चर्चा की गई है. लेकिन एक नई खबर के अनुसार, एप्पल के आने वाले आईफ़ोन में होम बटन नहीं होगा, कहा जा रहा है, और सामने आई नई तसवीरें दिखा रही हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में होम बटन नहीं होगा आपको एक ब्लैंक पैनल मिलेगा. पूरी जानकारी के लिए यहाँ जाएँ.
डेली मिरर ने कहा है कि इन नई तस्वीरों को इंटरनेट पर हर जगह देखा गया है. और शायद ये खबर सच भी हो. इस तस्वीर को ऐसे ही लिया गया है इसे ज्यादा तड़कीला नहीं बनाया गया है और न ही ज्यादा लाइटिंग में इन्हें खींचा गया है. और इन तस्वीरों में आईफ़ोन का डिजाईन भी काफी अलग दिखाया गया है. इस होम बटन के अलावा इस स्मार्टफ़ोन में हेडफ़ोन जैक के बारे में कोई भी सुराग नहीं दिया गया है. हालाँकि इसके एक्सटर्नल स्पीकर्स पिछले आईफ़ोन से काफी मिलते जुलते दिख रहे हैं. एप्पल ने अपने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है.
हालाँकि अभी इस तस्वीर के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि असल में ये असली है या ऐसे ही किसी ने इस तस्वीर को इंटरनेट पर डाल दिया है. अभी इसकी जांच करना और पुष्टि करना बाकी है. तो सभी से अनुरोध है कि इसे असल तस्वीर न माना जाए.
हालाँकि एप्पल हर दो साल में अपने फोंस के डिजाईन में काफी बदलाव कर देता है, और कहा जा रहा है कि एप्पल अपने आईफ़ोन 7 को भी एक नए डिजाईन में पेश करेगा. बता दें कि आईफोंस निर्माता हमेशा से ही अपने फोंस को हल्का और पतला बनाने की कोशिश में रहते हैं. और इसके लिए वह अपने फीचर्स को घटाते बढ़ाते रहते हैं.