आइटेल ने भारत में लॉन्च किये 6 नए फोंस

आइटेल ने भारत में लॉन्च किये 6 नए फोंस
HIGHLIGHTS

आइटेल ने तीन स्मार्टफोंस को 10,000 रूपए से कम कीमत में और तीन फीचर फोंस 2000 रूपए से कम में खास फीचर्स के साथ भारत में पेश किया है.

मोबाइल निर्माता कंपनी आइटेल ने भारत में अपने तीन स्मार्टफोन और तीन फीचर फोंस को लॉन्च किया है. यह फीचर फोंस कैटेगरी के मुताबिक होंगे. इनमें फीचर स्मार्टफोन कि कैटेगरी स्मार्टसेल्फी, स्मार्टपावर और शाइन है जबकि स्मार्टफोन कि कैटेगरी सेल्फी प्रो, पावर प्रो और विश रखी गई है. तीन फीचर फोंस को कंपनी द्वारा स्मार्टसेल्फी it2180, स्मार्टसेल्फी it5600 और स्मार्टपावर it5600 नाम दिया गया है जबकि तीन स्मार्टफोंस विश it1508, सेल्फी प्रो it1511, और पावर प्रो it1410 नाम रखे गए है. फीचर स्मार्टफोंस की कीमत 2000 रूपए से शुरू है जबकि स्मार्टफोंस कि कीमत 10,000 रूपए से कम है.

कंपनी द्वारा जारी किये गए प्रेस रिलीज़ में इन स्मार्टफोंस की जानकारी दी गई है. फीचर स्मार्टफोन स्मार्टसेल्फी में शानदार क्वालिटी वाला फ्रंट कैमरा होगा जबकि स्मार्ट पावर फोन की खासियत उसकी लंबी बैटरी लाइफ होगी. वहीं स्मार्टफोन विश की डिजाइन व बनावट खास होगी. ठीक उसी तरह स्मार्टफोंस  सेल्फीप्रो में उसके कैमरे को खास और शानदार बनाया जायेगा, पावर प्रो कैटेगरी में लंबी बैटरी लाइफ और विश सीरिज़ में उसके बनावट और डिज़ाइन को शानदार बनाया जायेगा.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

कंपनी ने कम कीमत में शानदार फोंस को लॉन्च करते हुए अपने 6 नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. विश it1508 स्मार्टफोन में 3G कनेक्टिविटी और एंड्राइड 5.1 के साथ पहले से इनस्टॉल किया हुआ है. जो कि 1.2GHz पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512MB रैम और 8GB  इंटरनल स्टोरेज के साथ मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है और ये फोन ड्यूल सिम को भी सपोर्ट करेगा. इसके बाद सेल्फीप्रो it1511 कि अगर बात करें तो 4G सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट वर्जन, एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो और डुअल-सिम, डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ दिया गया है.

स्मार्ट सेल्फी it2180, स्मार्टसेल्फी it5231 और स्मार्ट पावर it5600 स्मार्टफोंस GPRS, ड्यूल सिम फीचर फोंस और सभी आने वाले फोन अपने खास फीचर्स स्पेसिफिकेशन के साथ पेश होंगे. स्मार्टसेल्फी सीरिज़ से it5231 और it2180 अपने खास फ्रंट कैमरा जबकि स्मार्टपावर it5600 बड़ी बैटरी और लम्बे स्टैंडबाई टाइम के लिए खास होंगे. आईटेल ने अपने स्मार्टफोंस में कनेक्टिविटी को भी ध्यान में रखते हुए पावर प्रो it1410 को पेश किया है जिसमें कि 2800mAh बैटरी और 3G/GPRS कनेक्टिविटी भी दी गई है.

स्मार्टफोंस को लॉन्च करते वक्त आइटेल इंडिया के CEO सुधीर कुमार ने कहा, “आज की तकनीकि दुनिया में मोबाइल कनेक्टिविटी एक जरूरत बन गई है. इन स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करते हुए हमे ख़ुशी है और हम यूजर्स के जरुरत को ध्यान में रखते हुए अपने स्मार्टफोन को पेश किया है.”

Specification It1508 It1511 it1410
Color Dark Blue, Champagne Gold Black, Champagne Gold Gun Black
Rear Camera 5 MP 8 MP 2 MP
Front Camera 2 MP 2 MP 0.3 MP
RAM 512 MB 1 GB 512 MB
ROM 8 GB 8 GB 8 GB
Display 5 inches 5 inches 4 inches
OS Android (5.1) Android 6.0 Android 4.4.2
Platform Quad core, 1.2 GHz Quad core, 1.0 GHz Dual core, 1.3 GHz
Battery 2400 mAh, Li-ion 2500 mAh, Li-Polymer 2800 mAh
SIM Card Dual Sim Dual Sim Dual Sim
Price Rs. 3,899 Rs. 6,999 Rs 3,339
Specification It5231 it5600 It2180
Color Blue, Champagne Gold White+Light Gray, Black+Red White+Light Gray, Dark Blue
Rear Camera 0.08 MP 0.08 MP 0.08 MP
Front Camera 0.3 MP NA 0.08 MP
RAM 64 Mb 32 Mb 32 Mb
ROM 64 Mb 32 Mb 32 Mb
Display 2.4 inches 1.77 inches 1.77 inches
Platform MTK6260A MTK6261D, 260MHz MTK6261D, 260MHz
Battery 1900 mAh, Li-ion 2500 mAh, Li-ion 1000 mAh, Li-ion
SIM Card Dual Sim Dual Sim Dual Sim
Price Rs. 1,296 Rs. 973 Rs. 839

इसे भी देखें : भारत में LG G5 की प्री-बुकिंग शुरू, फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट, जानें कीमत

इसे भी देखें : आसुस जेनफ़ोन 3 स्मार्टफ़ोन में मौजूद हो सकता है 23MP कैमरा, 4GB रैम

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo