7000 रुपये से भी कम है कीमत लेकिन मिलता है 25000 रुपये वाला फीचर, देखें इस देसी फोन के टॉप 5 फीचर
मई के महीने में itel ने अपने itel A90 स्मार्टफोन को 6,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। हालाँकि, अब कंपनी ने इस फोन को एक लिमिटेड एडिशन में लॉन्च कर दिया है। फोन को इस बार बेहद ही जायदा मजबूती के साथ लॉन्च किया है। आइये इस नए वैरिएंट के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करते हैं।
Surveyitel A90 Limited Edition के स्पेक्स और फीचर
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत या सबसे बड़े अपग्रेड को देखते हैं तो ऐसा सामने आ रहा है कि फोन को लिमिटेड एडिशन में एक दमदार फोन के तौर पर उतारा गया है। इस फोन को MIL-STD- 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन पर लॉन्च किया गया है। ऐसा भी कह सकते है कि यह 7000 रुपये के प्राइस के अंदर इंडिया का इस फीचर के साथ आने वाला पहला फोन है। कंपनी ने जो फीचर इस फोन में दिया है, वह इसे ड्राप और शॉक प्रूफ बना देता है।
इसके अलावा इस फोन में आपको itel के 3P फीचर के साथ भी लॉन्च किया गया है जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देता है। इस फोन में आपको IP54 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा लिमिटेड एडिशन में आपको बेहतरीन कैमरा ग्रिड डिजाईन भी मिलता है। यह आपको iPhone 17 Pro Max की याद दिला देता है।
इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 6.6-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है, फोन में यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा रही है। इसके अलावा फोन में आपको डायनामिक बार भी दिया गया है जो आपको इस फोन में नोटिफिकेशन आदि का क्विक एक्सेस देता है। इसमें आप बैटरी स्टेटस के साथ कॉल्स आदि को देख सकते हैं। इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
The long wait has come to an end! 🚀 Meet the itel A90 Limited Edition – Segment’s 1st Military Grade Certified Smartphone under 7K! 💪📱 With Max Style and Max Durability, it packs MIL-STD-810H shock resistance, IP54 dust & water protection, and drop-proof toughness – all… pic.twitter.com/HOGTeEzlwH
— itel India (@itel_india) September 3, 2025
इतना ही नही, फोन में आपको Unisoc T7100 प्रोसेसर मिलता है, इसमें आपको 4GB तक की रैम मिल रही है, इसे आप वर्चुअल तौर पर 8GB की रैम के तौर पर देख सकते हैं। इस फोन में 64GB की स्टोरेज भी दी जा रही है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 15W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 10W का चार्जर बॉक्स में दिया जा रहा है।
कैमरा आदि को देखा जाये तो इस सस्ते और अभी तक के इस प्राइस में आने वाले सबसे मज़बूत फोन में एक बेहतरीन कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है। फोन में आपको एक 13MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। फोन में ड्यूल सिम के साथ साथ DTS पावर्ड स्पीकर आदि के साथ साथ MicroSD Card Slot, ब्लूटूथ, वाई-फाई और USB C पोर्ट भी मिलता है। इस फोन में आपको एंड्राइड 14 Go का सपोर्ट भी मिल रहा है।
क्या है itel के लिमिटेड एडिशन फोन का प्राइस
इंडिया के बाजार में इस फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 6,399 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 6,899 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। इस फोन को आप Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue कलर में खरीद सकते हैं। आप इस फोन को देशभर में रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Mobile Number Change Fraud: सरकारी बैंक ने दी बड़ी चेतावनी, ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए जान लें ये 5 बातें
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile