iQoo ने इस मार्केट में लॉन्च किया एक नया फोन, कीमत है 20 हजार से कम

iQoo ने इस मार्केट में लॉन्च किया एक नया फोन, कीमत है 20 हजार से कम
HIGHLIGHTS

iQoo U5e को चीन में किया गया लॉन्च

U5e की कीमत है 20,000 रुपये से कम

मीडियाटेक 700 SoC द्वारा संचालित है U5e

iQoo ने चीन में iQoo U5e फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह किफायती स्मार्टफोन विवो चाइना के आधिकारिक स्टोर पर दो स्टॉरिज वेरिएंट में उपलब्ध है। डिवाइस में  6.51-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 18W फ़्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस मीडियाटेक 700 SoC द्वारा संचालित है। 

यह भी पढ़ें: भारत में हुए असली घोटालों को दिखाती हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

iQoo U5e को Vivo चीन के ऑनलाइन स्टोर पर सेल किया जाएगा। बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलता है जिसकी कीमत CNY 1,399 (लगभग  Rs 16,000) है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत CNY 1,499 (लगभग Rs 18,000) रखी गई है। डिवाइस डार्क ब्लैक और सिल्वर व्हाइट कलर में आया है। 

iQOO U5e

iQoo U5e स्पेक्स 

iQoo U5e में 6.51 इंच की LCD स्क्रीन मिल रही है जो HD+ रेज़ोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस ऑक्टा-कोर डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित है और इसे Mali G57 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 6GB LPDDR4 रैम मिलती है और यह 128GB UFS 2.1 स्टॉरिज के साथ आया है। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है Realme GT Neo 3T, देखें किन वेरिएंट में आने वाला है डिवाइस

डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा, और 2 एमपी मैक्रो कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 8 एमपी का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। दोनों कैमरा सेटअप से फुल HD विडियो रिकार्ड की जा सकते हैं।  

फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फ़्लैश चार्ज तकनीक सपोर्ट करती है। iQoo U5e में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और फेशियल रिकॉगनिशन तकनीक जैसे फीचर दी गए हैं। फोन में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में ड्यूल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo