iQOO Neo 8 Pro की डीटेल हुई लीक, डिस्प्ले से बैटरी तक के बारे में मिली जानकारी

iQOO Neo 8 Pro की डीटेल हुई लीक, डिस्प्ले से बैटरी तक के बारे में मिली जानकारी
HIGHLIGHTS

पिछले महीने Neo 8 series के खास स्पेक्स सामने आए थे

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वेबो पोस्ट में iQOO Neo 8 Pro की जानकारी साझा की है

iQOO Neo 8 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+प्रोसेसर मिलेगा

iQOO चीन में Neo 8 series पर काम कर रहा है। सीरीज में रेगुलर और प्रो वेरिएंट आ सकते हैं। अपकमिंग डिवाइसेज iQOO Neo 7 सीरीज की जगह लेंगे। पिछले महीने Neo 8 series के खास स्पेक्स सामने आए थे। अब चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वेबो पोस्ट में iQOO Neo 8 Pro की जानकारी साझा की है। हालांकि, इससे फोन के नाम की जानकारी पता नहीं चली है लेकिन पिछले जानकारी को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह Neo 8 series का फोन होगा। 

इसे भी देखें: सैमसंग अगले साल मचाएगा धमाल, 16GB रैम के साथ आएगा फ्लैगशिप मॉडल

DCS ने खुलासा किया है कि iQOO Neo 8 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2,800 x 1,260 पिक्सल होगा। डिवाइस में आई-प्रोटेक्टिंग स्ट्रेट स्क्रीन मिलेगी। अपकमिंग फोन को 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट दिया जाएगा। iQOO Neo 8 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

iQOO Neo 8 Pro

DCS ने iQOO Neo 8 Pro के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। पहले पता चल चुका है कि स्मार्टफोन में 1/1.5-inch 50MP का कैमरा सेन्सर होगा। डिवाइस में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टॉरिज मिलेगा। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy F13 की कीमत में हुई भारी कटौती, इस ऑफर के साथ मिल जाएगा बस 599 में

iQOO Neo 8 Pro के अलावा, iQOO Neo 8 में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। iQOO Neo 8 series को मई में चीन में पेश किया जा सकता है। 

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo