iQoo 3 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल, क्या आप खरीदेंगे ये 5G स्मार्टफोन

iQoo 3 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल, क्या आप खरीदेंगे ये 5G स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

iQoo 3 5G स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल होने जा रही है

इस मोबाइल फोन के बारे में आपको बता देते है कि इसमें आपको स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है

इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 5G सपोर्ट भी मिल रहा है

आइये जानते हैं कि आखिर आपको सेल में क्या ऑफर्स मिल रहे हैं

iQoo3  5G स्मार्टफोन आज पहली दफा भारत में सेल के लिए लाया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन की यह सेल Flipkart के माध्यम से होगी। इसके अलावा आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन को अभी भारत में पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। इस सेल के दौरान यानी आज Flipakrt और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर हो रही iQoo 3 5G स्मार्टफोन की सेल में आपको दो कलर ऑप्शन में यह मिलने वाला है, इसे आप क्वांटम सिल्वर और टोर्नेडो ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन भारत में ऐसा मात्र दूसरा स्मार्टफोन ही है, जिसे 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। 

iQoo 3 5G स्मार्टफ़ोन की सेल और मिलने वाले ऑफर्स 

iQoo 3 5G स्मार्टफोन को आज भारत में सेल के लिए लाया जा रहा है, इस मोबाइल फोन की सेल Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होने जा रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस सेल में आप इस मोबाइल फोन को तीन ही वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आपको Rs 36,990 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को मात्र Rs 39,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के एक अन्य वैरिएंट को भी आप यहाँ इस सेल में खरीद सकते हैं।

इसे आप 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ मात्र Rs 44,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस मोबाइल फोन के लिए यह भी घोषणा की है कि इसका 8GB रैम मोबाइल फोन 4G को सपोर्ट करता है, इसके अलावा अगर इसके 12GB रैम मॉडल की चर्चा करें तो इसे 5G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। आज की iQoo 3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल दोपहर 12:00PM पर होने वाली है, साथ ही आपको इसके साथ कुछ आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। 

बिक्री के दौरान, स्मार्टफोन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और सभी ईएमआई लेनदेन पर फ्लैट 3,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा। किसी भी मोबाइल को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ है। अन्य लाभों में Jio का 12,000 रुपये का अतिरिक्त डाटा और 12 महीने तक की कोई भी EMI शामिल नहीं है। IQOO इंडिया के डायरेक्टर-मार्केटिंग गगन अरोड़ा ने कहा, ''5G क्षमताओं द्वारा समर्थित इंडस्ट्री-फर्स्ट इनोवेटिव फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ iQOO 3 बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स, आकर्षक ऑफर्स और आक्रामक प्राइसिंग का एक बंडल पैकेज है।”

iQoo 3 5G Specs

iQOO 3 में 6.44 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह HDR 10+ और 409 PPI सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसकी टच स्क्रीन फ्रीक्वेंसी रेट 180Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 chipset द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 650 के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 3.1 और 8GB/12GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। हैंडसेट को बेहतर गेमिंग के लिए एक मोंस्टर टच बटन दिया गया है। 

iQoo 3 5G Camera

ऑप्टिक्स की बात करें तो iQOO 3 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो कि 48MP (f/1.79) + 13MP (f/2.46) +13MP (f/2.2)+ 2MP (f/2.4) का कैमरा सेटअप है। फोन में सुपर नाईट मोड, सुपर एंटी शेक, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, AR स्टीकर्स, AI मेकअप, सुपर वाइड एंगल (फोटो+विडियो), सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट फ्रेमिंग, AI HDR, स्लो-मो, प्रो मोड आदि को शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है। यह हैंडसेट 4K 1080P सपोर्ट करता है और 720P विडियो रिकॉर्डिंग रेज़ोल्यूशन तथा 60FPS पर 4K सपोर्ट करता है।

iQoo 3 5G Peformance

स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है जिसे 55W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जिसे कम्पनी ने सुपर फ़्लैशचार्ज नाम दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है और डिवाइस में गेम, सेण्टर, अल्ट्रा गेम मोड, स्मार्ट स्पिलिट और आई प्रोटेक्शन मोड को शामिल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 पर आधारित iQOO UI पर काम करता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo