iQOO 15 के लॉन्च को लेकर सामने आई बड़ी खबर, लॉन्च से पहले ही जान लें कैसे होंगे स्पेक्स और फीचर
iQOO अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा, जो कि पिछले महीने लॉन्च हुई Xiaomi 17 सीरीज के बाद इस चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा. एक हालिया लीक के मुताबिक, iQOO 15 का भारत में लॉन्च नवंबर के बीच या आखिर तक हो सकता है.
Surveyयह फोन भारत में Realme GT 8 Pro के बाद दूसरा स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा. चीन में iQOO 15 की आधिकारिक लॉन्च डेट 20 अक्टूबर तय की गई है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की कीमत 60,000 रुपये से कम रखी जाएगी, जो कि iQOO 13 की कीमत (54,999 रुपए) से थोड़ी ज्यादा होगी.
iQOO 15 स्पेसिफिकेशन्स
नए iQOO 15 में 6.85 इंच की 2K फ्लैट LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. यह स्क्रीन गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहद स्मूद बनाती है. फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ नया Q3 गेमिंग चिप भी शामिल होने की उम्मीद है, जो ग्राफिक्स और रियल-टाइम परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा.

फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी जाएगी, जिससे स्पीड और मल्टीटास्किंग में काफी सुधार होता है. पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाने वाला है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद होने की संभावना है.
सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. साथ ही यह फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO 15 एंड्राइड 16 पर आधारित OriginOS 6 पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें कस्टमाइज़ेबल RGB लाइटिंग का फीचर भी दिया गया है, जो फोन को और आकर्षक बनाता है.
कुल मिलाकर, iQOO 15 एक दमदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ हाई-एंड सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज करने वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: इंडिया लॉन्च टाइमलाइन, कीमत, डिस्प्ले, कैमरा और अन्य डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile