iPhone 14 की कीमत देख कर उड़ जाएंगे फैंस के होश, Apple इस कीमत में लॉन्च कर सकता है नई सीरीज़

iPhone 14 की कीमत देख कर उड़ जाएंगे फैंस के होश, Apple इस कीमत में लॉन्च कर सकता है नई सीरीज़
HIGHLIGHTS

iPhone 14 इस कीमत में होगा लॉन्च

आईफोन 13 की तुलना में करीब 100 डॉलर महंगा होगा iPhone 14

जानिए क्या हो सकती है iPhone 14 सीरीज़ की कीमत

Apple iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च होने के बाद से ही iPhone 14 को लेकर लगातार बातें चल रही हैं और Apple फैंस बेसबरी से इस नए फोन का इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में एक टिप्सटर की रिपोर्ट से सामने आया था कि नए आईफोन 14 (iPhone 14 price) की कीमत आईफोन 13 (iPhone 13) की तुलना में 100 डॉलर (लगभग 7,400 रुपये) अधिक हो सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि प्रॉडक्शन कॉस्ट में भारी अंतर के कारण iPhone 14 MAX और iPhone 14 Pro मॉडल की कीमतों में 100 डॉलर का फर्क हो सकता है। एक रिपोर्ट में आईफोन 14 (आईफोन 14) का डिज़ाइन भी सामने आया था जिससे पिल-शेप कटआउट दिया गया है। कुछ रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि आईफोन में होल-पंच कट आउट डिस्प्ले मिलेगी और इसे फेस ID सपोर्ट दिया जाएगा। चूंकि सैमसंग ब्रांड ऐप्पल स्मार्टफोन के लिए सार्वजनिक डिस्प्ले पैनल बनाता है। तो ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 14 मॉडल में OLED डिस्प्ले पैनल होगा। जहां पंच होल कटआउट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus TV Y1S, Y1S Edge की सेल शुरू, कम कीमत में पावर-पैक्ड हैं फीचर

iPhone 13 vs iPhone 14 price

TheElec की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro मॉडल के OLED डिस्प्ले पैनल पर कम तापमान वाले पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड और पतले फिल्म ट्रांजिस्टर के साथ या आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर रेड हार्ट इमोजी भेजना पड़ सकता है इस हद तक भारी, कई सालों की जेल और लाखों का जुर्माना भी

टिप्स्टर LeaksApplePro के ज़रिए मिली जानकारी के मुताबिक, iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी जो कि लगभग Rs 59,000 बैठती है, iPhone 14 Max की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (Rs 66,400), iPhone 14 Pro 1,099 डॉलर (करीब Rs 81,200) होगी। इसके अलावा, टॉप-एंड वेरिएंट iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (करीब Rs 88,600) होगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo