रेडमी और सैमसंग के बजट फोंस के लिए चुनौती बन कर उतरा Infinix Hot 10S, ये रही डिटेल्स

रेडमी और सैमसंग के बजट फोंस के लिए चुनौती बन कर उतरा Infinix Hot 10S, ये रही डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Infinix Hot 10S हुआ लॉन्च

Rs 9,999 है Infinix Hot 10S की कीमत

Infinix Hot 10S 27 मई को पहली दफा किया जाएगा सेल

Infinix ने आज भारत में अपना नया Hot 10S फोन लॉन्च कर दिया है। फोन को दो वेरिएंट में उतारा है। एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है जबकि दूसरा 6GB रैम व 64GB स्टोरेज से लैस है। फोन की कीमत क्रमश: Rs 9,999 और Rs 10,999 रखी गई है। स्मार्टफोन की पहली सेल 27 मई को आयोजित की जाएगी। Infinix Hot 10S को Heart of Ocean, Morandi Green, 7-Degree Purple और 95-Degree Black रंगों में उतारा गया है।

Infinix Hot 10S की डिस्प्ले

Infinix Hot 10S में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz, सैंपलिंग रेट 180Hz, एस्पेक्ट रेश्यो  20.5:9 है, और यह 90.66% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आया LCD IPS पैनल है।

Infinix Hot 10S का कैमरा

Infinix Hot 10S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है। कैमरा को क्वाड LED फ्लैश का साथ भी मिल रहा है और यह पोर्ट्रेट, नाइट, HDR, पोर्ट्रेट नाइट, पोर्ट्रेट HDR, सुपर नाइट, कस्टम पोर्ट्रेट, AI HDR, AI 3D ब्युटी, पनोरमा, डॉकयुमेंट, AR शॉट्स, स्लो-मो विडियो, टाइम लेप्स, शॉर्ट विडियो और बोकेह के साथ 2K विडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह ड्यूल LED फ्लैश के साथ काम करता है।

Infinix Hot 10S में मिल रहा है MediaTek का Helio G85 प्रॉसेसर

परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रॉसेसर दिया गया है और यह 6GB तक की रैम व 64GB स्टोरेज से लैस है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 10S की बैटरी

Infinix Hot 10S में 6000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है जो 27 घंटे का विडियो प्लेबैक, 17.35 घंटे की गेमिंग और 17.07 घंटे की वेब सर्फिंग ऑफर करेगी।

Infinix Hot 10S OS और कनैक्टिविटी विकल्प

Infinix Hot 10S को एंडरोइड 11 पर आधारित XOS 7.6 पर लॉन्च किया गया है। डिवाइस को फिंगरप्रिंट सेन्सर, फेस अनलॉक, ब्लुटूथ 5.0, 3.5mm हैडफोन जैक और DTS साउंड सपोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo