Infinix Hot 10 Play अब 3GB रैम वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानें कब है सेल

Infinix Hot 10 Play अब 3GB रैम वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानें कब है सेल
HIGHLIGHTS

21 जुलाई 2021 को सेल में आएगा Infinix Hot 10 Play

Infinix Hot 10 Play को फ्लिपकार्ट पर किया जाएगा सेल

Infinix Hot 10 Play के नए वेरिएंट की कीमत है Rs 7,999

Infinix ने भारत में Infinix Hot 10 Play का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आया है और इसकी कीमत Rs 7,999 है। फोन को तीन रंगों Purple, Aegean Blue और Obsidian Black में पेश किया गया है। फोन को Flipkart पर 21 जुलाई 2021 को पेश किया जाएगा।

Infinix Hot 10 Play को अप्रैल में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। फोन Flipkart पर Rs 8999 में सेल किया गया था।

Infinix Hot 10 Play स्पेक्स

Infinix Hot 10 Play एंडरोइड 10 OS पर काम करता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो फोन में 6.8 इंच की HD+ TFT IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.66 प्रतिशत है। परफॉर्मेंस को बढ़िया बनाने के लिए डिवाइस में 2.3GHz मीडियाटेक हीलियो G35 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 10 Play में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का मुख्य सेन्सर है और यह एक AI लेंस के साथ काम करता है। कैमरा सेटअप के साथ एक क्वाड LED फ्लैश दी गई है और यह स्लो मोशन विडियो, डॉकयुमेंट मोड आदि फीचर्स के साथ आया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो एक LED फ्लैश के साथ मौजूद है। फ्रंट कैमरा में AI पोर्टरेट, 3D फेस ब्युटी मोड, वाइड सेल्फी मोड, AR एनीमोजी, AR फेस नोटिओन डिटेक्शन शामिल है।

Infinix Hot 10 Play की सबसे बड़ी खासियत डिवाइस में मिल रही 6000mAh की बैटरी है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में GPS, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लुटूथ, माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, और FM रेडियो दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo