हुवावे MWC के बाद कर सकता है P11 का अनावरण

HIGHLIGHTS

P11 को अप्रैल में एक यूरोपियन इंवेट में लॉन्च किया जा सकता है.

हुवावे MWC के बाद कर सकता है P11 का अनावरण

करीब एक साल पहले हुवावे ने MWC में P10 का अनावरण किया था और इस साल भी कंपनी P11 का अनावरण कर सकती है, लेकिन फरवरी में होने वाले MWC में नहीं बल्कि MWC के बाद. एक अंदरूनी सूत्र का दावा है कि कंपनी ने P11 स्मार्टफोन के लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब कंपनी इसे MWC में लॉन्च ना करके अप्रैल में होने वाली एक यूरोपियन इंवेट में लॉन्च करेगी. पहले ऐसी खबर आ रही थी कि कंपनी P11 स्मार्टफोन को MWC में लॉन्च कर सकती है. फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

लॉन्च में देरी होने की वजह हार्डवेयर(ट्रिपल कैमरा) चिपसेट्स की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने को बताई जा रही है. साथ ही अमेरिकी मार्केट में हुवावे कि एंट्री में आ रही दिक्कतें भी एक वजह बताई जा रही है. हालांकि एक सोर्स के मुताबिक कंपनी MWC 2018 में अपने टैबलेट पीसी और 2-इन-1 कन्वर्टिबल को प्रदर्शित करने की ओर ध्यान केंद्रित करेगी.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo