हुवावे 1 सितम्बर को लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफ़ोन

हुवावे 1 सितम्बर को लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

हुवावे अपना नया स्मार्टफ़ोन 1 सितम्बर को लॉन्च कर सकता है. बता दें कि इस चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर इनवाइट भी भेजने शुरू किये हैं.

हुवावे अपना नया स्मार्टफ़ोन 1 सितम्बर को लॉन्च कर सकता है. बता दें कि इस चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर इनवाइट भी भेजने शुरू किये हैं. इस स्मार्टफोन को IFA 2016 बर्लिन में लॉन्च किया जा सकता है जो 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक चलना वाला है.

अभी इस बात को कहना कि इस इवेंट में कितना स्मार्टफ़ोन लॉन्च किये जाएगा या यहाँ कंपनी अपने कितना डिवाइस लॉन्च करने वाली है यह काफी जल्दी हो सकत है. तो इस बात पर चर्चा न करके कोई दूसरी बात को लेकर आगे बढ़ते हैं. हालाँकि कहा जा सकता है कि यहाँ पिछले आल लॉन्च हुए Mate 8 टैबलेट की ही पीढ़ी के नए स्मार्टफ़ोन को यहाँ लॉन्च किया जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि हुवावे अपना नया स्मार्टफ़ोन P9 भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है. अप्रैल महीने में हुवावे P9 और P9 प्लस को अमेरिका में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि यह ड्यूल रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है. हुवावे ने इस रियर कैमरा को प्रमुख कैमरा बनाने वाली कंपनी लाइका के साथ मिलकर बनाया है. कंपनी ने अपने इस कैमरा को ‘ड्यूल-लेंस कैमरा’ का नाम दिया है. P9 और P9 प्लस में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए हैं. कंपनी के अनुसार, रोशनी कम हो या ज्यादा ये दोनों कैमरा मिलकर शार्प और डिटेल्ड शॉट्स देते हैं. इन ड्यूल लेंसेस में f/2.2 अपर्चर भी मौजूद है. दोनों फोंस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

हालाँकि इन फोंस के अन्य फीचर्स अलग-अलग हैं, जैसे- बैटरी, डिस्प्ले साइज़ और टाइप, साथ ही इनकी इनबिल्ट स्टोरेज और मैमोरी भी अलग-अलग है. हुवावे P9 में 5.2-इंच की फुल HD (1080×1920 पिक्सल) IPS LED डिस्प्ले है. वहीँ हुवावे P9 प्लस में 5.5-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और साथ ही इसमें प्रेस टच-सेंसिटिव टेक्नोलॉजी भी मौजूद है. P9 3GB रैम/32GB इनबिल्ट स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वर्जन के साथ पेश किया गया है, वहीँ P9 प्लस में 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वर्जन ही मिलेगा. P9 में 3000mAh की बैटरी दी गई है, वहीँ, P9 प्लस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है.

हुवावे P9 और P9 प्लस में कुछ फीचर्स एक जैसे भी हैं, जैस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो (EMUI 4.1 के साथ), हिसिलिकोन किरिन 955 प्रोसेसर (2.5GHz पर 4 कॉर्टेक्स-A72 कोर, 1.8GHz में 4 कॉर्टेक्स-A53 कोर), माइक्रो-SD सपोर्ट (128GB तक), 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.1, इन्फ्रारेड, और USB टाइप-C कनेक्टिविटी सपोर्ट. P9 का आकार 145×70.9×6.95mm और वजन 144 ग्राम है, वहीँ P9 प्लस का आकार 152.3×75.3×6.98mm और वजन 162 ग्राम है.

हुवावे P9 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत लगभग Rs. 45,400 (EUR 599) है, वहीँ 4GB रैम/64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत लगभग Rs. 49,200 रखी गई है. हुवावे P9 प्लस की कीमत Rs. 56,800 (EUR 749) है.

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन कल होगा पहली बार फ़्लैश सेल में उपलब्ध

इसे भी देखें: HTC डिजायर 630 स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ सेल के लिए उपलब्ध

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo