Huawei P30 मोबाइल फोन में हो सकते हैं चार रियर कैमरा लेंस; यहाँ जानिये सब कुछ
एक नए रेंडर से सामने आ रहा है कि Huawei के आगामी मोबाइल फोन यानी Huawei P30 मोबाइल फोन में चार रियर कैमरा मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि यह मोबाइल फोन क्वाड कैमरा सेटअप से लॉन्च किया जाने वाला है।
अभी पिछले साल अक्टूबर में सैमसंग ने एक नई हवा को दुनिया भर के स्मार्टफोन बाजारों में चलाया था, जब उसने अपने सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) को लॉन्च किया था। यह दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है जिसे क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन में कुल 5 कैमरा मौजूद हैं। अगर हम अभी हाल ही में आये एक लीक रेंडर की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Huawei P30 मोबाइल फोन पर कंपनी की ओर से काम किया जा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को भी क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Surveyहालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को Mobile World Congress 2019 में नहीं देखा जा सकता है, यह मोबाइल टेक शो बार्सिलोना स्पेन में 25-28 फरवरी तक चलने वाला है। इस मोबाइल टेक शो में हर साल की तरह ही इस साल भी कई बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां भाग लेने वाली हैं, और अपने इस साल आने वाले प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली हैं।
बात अगर पिछले साल की करें यांनी 2018 की, तो Olixar केस से इस बात का खुलासा हुआ था कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपने अपकमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रही है और जो कि P30 Pro है। ऐसा भी कहा जा रहा था कि आने वाला कंपनी का यह फ़ोन P20 Pro की अगली पीढ़ी होगा।
इसके साथ ही यह फ़ोन कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला ऐसा पहला फ़ोन होगा जो क्वॉड कैमरा यानी 4 कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है। वहीँ हाल ही में इस अपकमिंग फ़ोन का रेंडर सामने आया है जहा इस फ़ोन के बारे में इसके कैमरा से जुडी खबर का पता चली है। हालांकि यह रेंडर पिछले केस के मुताबिक नहीं है लेकिन इसके बावजूद यह शानदार दिखता है।
रेंडर्स की बात करें तो इसमें दिखाया गया P30 Pro का डिज़ाइन P20 Pro की तरह ही है लेकिन इसमें एक अलग और दूसरी row में कैमरा दिया गया है। The Olixar cases की तरह ही इसमें अरेंजमेंट किया गया है। ड्यूल फ़्लैश और Laser autofocus शामिल हो सकता है। केस मेकर्स से केवल डिवाइस के होल्स और किस साइज़ में होल्स हैं, इसके बारे में पता होता है , ना कि किस उद्देश्य से ऐसा दिया गया है।
इसके साथ ही Laser AF सिस्टम्स काफी कम साइज़ के हैं। इसके साथ ही रयूमर्स यह भी हैं कि यह Huawei P30 Pro 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। साथ ही MWC 2019 तक इसका खुलासा किया जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile