Huawei P20 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन भारत में 24 अप्रैल को किया जा सकता है लॉन्च, अमेज़न इंडिया पर मिलेगा एक्सक्लूसिव

Huawei P20 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन भारत में 24 अप्रैल को किया जा सकता है लॉन्च, अमेज़न इंडिया पर मिलेगा एक्सक्लूसिव
HIGHLIGHTS

आप सभी जानते हैं कि Huawei P20 और Huawei P20 Pro स्मार्टफोंस को पिछले महीने फ्रांस के पेरिस में हुए एक इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है, अब यह डिवाइस भारत में दस्तक देने की ओर अग्रसर हैं।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपने P20 और P20 Pro स्मार्टफोन को पिछले महीने फ्रांस, पेरिस में हुए एक इवेंट के दौरान पेश कर चुका है, हालाँकि अब इन स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किये जाने की ओर कंपनी काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोंस को भारत में 24 अप्रैल को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। अब इसके लॉन्च के काफी करीब ही कंपनी की ओर से यह जानकारी भी सामने आई है कि इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक आधिकारिक पोस्टर को अपने ई-कॉमर्स पोर्टल पर जारी करके दी है। 

हालाँकि इस डिवाइस को सेल करने को लेकर हुए बैटल में अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट दोनों ने ही भाग लिया था, लेकिन अमेज़न ने इस बाजी को जीत लिया है। 

Paytm Deals on Smartphones: Paytm मॉल इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है दमदार ऑफर्स

अगर हम इस स्मार्टफोंस के स्पेक्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि Huawei P20 स्मार्टफोन में आपको एक 5.8-इंच की एक RGBW FullView डिस्प्ले 2244×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। साथ ही स्मार्टफोन में Huawei Kirin 970 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में एक 4GB की रैम भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन को 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा इसकी स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी नहीं सकते हैं।

फोन में फोटोग्राफी के Leica की ओर से एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, यह 20-मेगापिक्सल के एक मोनोक्रोम सेंसर के साथ एक 12-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है। फोन में सेल्फी के लिए एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 3400mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। जो Huawei की सुपर चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन में फ्रंट पैनल पर आपको इसका फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।

Paytm Deals on Smartphones: Paytm मॉल इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है दमदार ऑफर्स

इसके अलावा अगर Huawei P20 Pro स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.1-इंच की OLED FullView डिस्प्ले 2240×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके अलावा Huawei Kirin 970 प्रोसेसर मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6GB की रैम के साथ आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, लेकिन इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको Leica की ओर से तीन कैमरा वाला सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 40-मेगापिक्सल का RGB सेंसर, एक 20-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक अन्य 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको एक 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो Huawei के ओर से Super Charge तकनीकी से लैस है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को फ्रंट में रखा गया है।

Paytm Deals on Smartphones: Paytm मॉल इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है दमदार ऑफर्स

इसके अलावा इसमें आपको एक USB Type C Port और एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है। फोन को IP67 से लैस किया गया है, जिसके कारण ही यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रूफ बन जाता है। इस स्मार्टफोन को भी आप सिंगल और ड्यूल सिम स्लॉट में ले सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 के साथ EMUI 8.1 पर कम करता है। इसे आप कई रंगों के ऑप्शन में ले सकते हैं, जैसे इसे आप ट्वाईलाईट, मिडनाइट ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और पिंक गोल्ड रंगों में ले सकते हैं। फोन की कीमत 899 यूरो है।

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo