एक टीज़र वीडिओ में देखा गया Huawei Nova 2 Plus का सिल्वर एडिशन

एक टीज़र वीडिओ में देखा गया Huawei Nova 2 Plus का सिल्वर एडिशन
HIGHLIGHTS

यह नया वर्जन मिरर फिनिश के साथ आएगा जो काफी रेफ्लेक्टिव होगा.

Huawei ने चीन में इस साल मई में Huawei Nova 2 and Nova 2 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जो औरोरा ब्लू, ग्रास ग्रीन, गोल्ड, ओब्सीडियन ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर विकल्प में उपलब्ध हैं, Huawei ने अभी एक वीडिओ टीज़र रिलीज़ किया है जिससे पता चलता है, Huawei, 3 अगस्त को अपने Nova 2 Plus स्मार्टफोन का सिल्वर वर्जन लॉन्च करने वाला है. Huawei Nova 2 Plus की कीमत 2,899 Yuan (लगभग Rs 27,275) है.

यह नया वर्जन मिरर फिनिश के साथ आएगा जो काफी रेफ्लेक्टिव होगा. इस वीडिओ में दिखाया गया है कि एक महिला सिल्वर कलर का फोन अपने हाथ में लेकर खड़ी है, और उसका रिफ्लेक्शन हाई फिनिश के साथ इस हैंडसेट के बेक पर दिख रहा है.

Huawei Nova 2 Plus, 5.5 इंच की फुल HD 2.5D (1920 x 1080 पिक्सल) ग्लास डिस्प्ले के साथ मौजूद होगा. यह 2.35GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर (4 xA53 at 2.36GHz + 4 x A53 at 1.7GHz) और माली T830-MP2 GPU द्वारा संचालित होगा. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और EMUI 5.1 से लैस होगा और इस स्मार्टफोन में 3,340mAh की बैटरी मौजूद होगी. 

Huawei Nova 2 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है जिसमें 12 और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, LED फ़्लैश, PF AF, 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज़, f/1.9 अपर्चर मौजूद है. Nova 2 की तरह सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें भी 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. यह 4G स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, WiFi 802.11 b/g/n, GPS/GLONASS, एक USB टाइप C  और ब्लूटूथ 4.2 उपलब्ध होगा. Huawei Nova Plus का मेजरमेंट 153.9 x 74.9 x 6.9mm और इसका वज़न 169 ग्राम होगा. 

सोर्स 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo