HTC U11 Plus 56,990 रुपये में लॉन्च

HTC U11 Plus 56,990 रुपये में लॉन्च
HIGHLIGHTS

6 इंच का डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो से लैस है.

ताइवान की हैंडसेट निर्माता एचटीसी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 'यू11प्लस' 56,990 रुपये में लांच किया। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का डिस्प्ले 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ है और इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचटीसी 'यू11प्लस' में एचटीसी का सबसे तेज बूमसाउंड है, जिसकी आवाज 30 फीसदी अधिक तेज है और यह एचटीसी यूसोनिक इयरबड्स के साथ आता है, जो एक्टिव नॉयज कैंसलेसन (एएनसी) फीचर से लैस है।

इस डिवाइस में 3,920 एमएएच की बैटरी लगी है और यह आईपी 68 सर्टिफिकेट के साथ मौसम और जल प्रतिरोधी है।  इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल कैमरा है तथा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।  यह स्मार्टफोन सिल्वर रंग के संस्करण में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo