HTC डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

HIGHLIGHTS

HTC डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन आज अमेज़न इंडिया और HTC के e-स्टोर से मिलना शुरू हो गया है.

HTC डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

HTC डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन भारत में आज से मिलना शुरू हो गया है. बता दें कि इसे आप आज यानी 30 सितम्बर से अमेज़न इंडिया और HTC के e-स्टोर से ले सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

बता दें कि हाल ही में स्मार्टफ़ोन को HTC की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया था इसके साथ ही एक अन्य स्मार्टफ़ोन भी इस लिस्टिंग में शामिल था और वो था HTC डिजायर 10 प्रो. हालाँकि अभी इस स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 1.6GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2700mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन HTC डिजायर 10 प्रो की बात करें तो इसके लॉन्च और कीमत के बारे में तो भी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसके कुछ स्पेक्स जरुर सामने आये हैं.

HTC डिजायर 10 प्रो में 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 400ppi है. इसमें ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर और 4GB की रैम मौजूद है. इसमें HTC बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर्स सामने की तरफ मौजूद हैं, जो की डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है. इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है.

इसे भी देखें: अपने 3G स्मार्टफ़ोन में ऐसे कर सकते हैं आप रिलायंस Jio का इस्तेमाल

इसे भी देखें: रिलायंस Jio ने पेश किया जियो डॉंगल 2

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo