इंतज़ार हुआ खत्म HTC ने लॉन्च किया अपना HTC 10 स्मार्टफ़ोन

इंतज़ार हुआ खत्म HTC ने लॉन्च किया अपना HTC 10 स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कई लीक्स भी सामने आये थे. कंपनी ने स्मार्टफ़ोन को 12MP के अल्ट्रापिक्सेल कैमरा और बूमसाउंड स्पीकर के साथ लॉन्च किया है.

HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कई लीक्स भी सामने आये थे. कंपनी ने स्मार्टफ़ोन को 12MP के अल्ट्रापिक्सेल कैमरा और बूमसाउंड स्पीकर के साथ लॉन्च किया है.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 12MP का अल्ट्रापिक्सेल कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ लेज़र ऑटोफोकस के साथ लॉन्च हुआ है. इस कैमरा से आप 12-bit की रॉ, 4K 2160p विडियो और Hi-res ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही बता दें कि यह पहली दफा है कि किसी स्मार्टफ़ोन के फ्रंट कैमरा में OIS दिया गया है. यह कैमरा 5MP का है जो 1.34 µm पिक्सेल और f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है.

साथ ही बता दें कि इसमें आपको बूमसाउंड भी दिया गया है. इसमें आपको दो स्पीकर मिल रहे हैं. साथ ही इसमें आपको वूफर भी मिल रहा है. इसके साथ ही हर स्पीकर का अपना एक अलग से amp. है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की QHD 1440×2560 पिक्सेल की रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह एक सुपर LCD 5 डिस्प्ले है जो कर्व्ड एज गोरिला ग्लास के साथ आया है. इसके अलावा बता दें कि यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें आपको स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है. साथ ही आपको बता दें कि इसके 32GB वर्ज़न की कीमत 700 डॉलर है और इसके 64GB वर्ज़न की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है. दोनों ही वर्ज़न में आपको माइक्रोएसडी स्लॉट मिल रहे हैं जिसके माध्यम से आप इनकी स्टोरेज को एक्सपैंड भी कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. जो क्विक चार्ज 3.0 के द्वारा महज़ 30 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.

इसे भी देखें: पिंक सोनी एक्सपिरिया Z5 प्रीमियम आधिकारिक तौर पर लॉन्च

इसे भी देखें: मिज़ू M3 नोट की पहली फ़्लैश सेल, सिर्फ 7 मिनट में सेल हुए 1 लाख यूनिट्स

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo