Honor View 20 मोबाइल फोन की प्री-बुकिंग अमेज़न इंडिया पर शुरू
अमेज़न इंडिया पर आज Honor View 20 मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ही आप इसे प्री-बुक कर सकते हैं। इस मोबाइल फोन के साथ आपको कुछ प्री-बुकिंग ऑफर भी मिल रहे हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि अभी कल ही Honor View 20 मोबाइल फोन की कीमत को लेकर इंटरनेट पर कुछ खुलासा हुआ था। इस मोबाइल फोन को नई जानकारी के अनुसार Rs 40,000 तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Honor View 20 मोबाइल फोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह अमेज़न एक्सक्लूसिव डिवाइस होने वाला है। वहीं 22 जनवरी को Paris में इसका ग्लोबल लॉन्च होना है जिसके बाद इसे देश में उतारा जायेगा। इसके साथ ही कैमरा सेंसर और सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद है। सेल्फी सेंसर में पंच होल डिज़ाइन वाले इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि भारत में यह स्मार्टफोन 40,000 रुपये के करीब आ सकता है।
SurveyHonor View 20 की प्री-बुकिंग
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर Honor View 20 की प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी से शुरू हो गई है लेकिन कंपनी के आधिकारिक HiHonor Store पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि चीनी मार्केट में Honor View 20 की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,400 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे चीनी मार्केट में 3,499 चीनी युआन यानी करीब 35,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह फोन Charm Blue, Red और Midnight Black colour कलर में उपलब्ध होगा।
Honor View 20 के खास स्पेक्स
Honor View 20 डुअल-सिम Honor V20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। इसके साथ ही 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम में 6 जीबी और 8 जीबी के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी दिया जा सकता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।
कैमरा सेट-अप की बात करें तो Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर हो सकता है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस हो सकता है। इसके साथ 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन में शामिल हैं।
Honor V20 की बैटरी 4,000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसके साथ ही Honor V20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile