Honor स्मार्टफोन 4 कैमरों और बेज़ेल-लेस डिस्प्ले के साथ जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

चीन की फोन निर्माता कंपनी Huawei का सब-ब्रांड Honor जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. यह स्मार्टफोन 4 कैमरों और एज-टू-एज डिस्प्ले से लैस होगा.

Honor स्मार्टफोन 4 कैमरों और बेज़ेल-लेस डिस्प्ले के साथ जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

Honor India कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर डुअल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है, जैसा हमने चीन में लॉन्च हुए Huawei "Maimang 6” में देखा था. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने “सी योरसेल्फ विद 2 आइज़” के नाम से एक कॉन्टेस्ट भी शुरू किया है, जिसमें यूज़र्स को अपनी बेस्ट सेल्फीज़ शेयर करनी होती हैं, इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फोन कंपनी का कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन हो सकता है.  फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S8, S8+ और LG G6 स्मार्टफोंस में बेज़ेल-लेस डिस्प्ले देखी गई थी. 

इस महीने की शुरुआत में Huawei ने अपने किरिन 970 चिपसेट की घोषणा की थी, जो बहुत कम पॉवर इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (AI) कम्प्यूटिंग टास्क परफॉर्म कर सकता है. किरिन 970 चिपसेट अपने बिल्ट-इन AI प्रोसेसर से लैस है. 

Huawei कंज्यूमर बिज़नेस ग्रुप के CEO Richard Yu ने कहा,” Huawei स्मार्ट डिवाइसेज़ बनाती है और एंड-टू-एंड कैपेबिलिटीज़ का निर्माण करते हुए इंटेलीजेंट डिवाइस बनाती है जो चिप्स, डिवाइसेज़ और क्लाउड को कोओरडीनेट करने में सपोर्ट करता है. 

फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo