अमेज़न पर इस कीमत में एक्सक्लूसिव उपलब्ध हो सकता है Honor 8C
Honor 8C के लॉन्च में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में डिवाइस से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रहीं हैं। बताया जा रहा है की चीन में हुए लॉन्च के आधार पर भारत के मार्किट में इसकी कीमत मिड-रेंज मोबाइल फ़ोन्स की कैटगरी में रखी जा सकती है।
हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने कुछ समय पहले ही चीन में स्मार्टफोन Honor 8C को लॉन्च किया है। जिसके बाद अब कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने वाली है। दरअसल ऑनर ने घोषणा कर दी है कि वो इस नए स्मार्टफोन को भारत में 29 नवंबर को लॉन्च करने वाली है।ऑनर 8C लॉन्च के बाद बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव रूप से Amazon India की साइट पर यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए अमेजन पर नया पेज भी लाइव किया जा चुका है। चीन में ऑनर 8C दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 4GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 युआन यानी लगभग 11,790 रूपए है। वहीं इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 1399 युआन यानी लगभग 15,000 रूपए की कीमत के साथ है।
Surveyऐसे में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस फ़ोन के कलर वैरिएंट्स की बात करें तो यह डिवाइस ऑरोरा ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड, नेबुला पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ यूज़र्स को मिल सकता है।
ये हो सकती हैं आने वाले Honor 8C की स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च होने के आधार पर अगर बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो Honor 8C में 6.26 इंच का HD प्लस नॉच डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1520 x 720 पिक्सल्स है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80.4 प्रतिशत और असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 4GB रैम और 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं।बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 13 मेगापिक्सल का सेंसर, f/1.8 अर्पचर और LED फ्लैश के साथ है। वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जोकि f/2.4 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ है।
इसका फ्रंट कैमरा AI फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड पर दिया गया है। ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 8.2 पर आधारित है। इसमें 4,000mAh क्षमता वाली बैटरी है जोकि 5V/2A चार्जर सपोर्ट के साथ है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 b/g/n और GPS +GLONASS आदि हैं। इसका कुल माप 158.72 x 75.94 x 7.98 मिमी और वजन लगभग 167.2 ग्राम है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile