108MP धाकड़ कैमरा के साथ Honor 60 और Honor 60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, बेहद शानदार है OLED डिस्प्ले

108MP धाकड़ कैमरा के साथ Honor 60 और Honor 60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, बेहद शानदार है OLED डिस्प्ले
HIGHLIGHTS

Honor की ओर से उसके दो लेटेस्ट premium smartphones यानि honor 60 और honor 60 pro के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं

आपको बता देते है कि Honor 50 सीरीज के मुकाबले नई सीरीज में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं

Honor 60 और Honor 60 Pro दोनों ही फोन्स OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गए हैं

Honor की ओर से उसके दो लेटेस्ट premium smartphones यानि honor 60 और honor 60 pro के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं। आपको बता देते है कि Honor 50 सीरीज के मुकाबले नई सीरीज में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। हालांकि इन दोनों ही सीरीज के स्पेक्स एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं। आपको बता देते है कि Honor 60 Series के दोनों ही फोन्स में आपको OLED डिस्प्ले मिल रही है। यानि Honor 60 और Honor 60 Pro दोनों ही फोन्स OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गए हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स में एक जैसी ही बैटरी भी मिल रही है, यहाँ मैं आपको बता देता हूँ कि डिस्प्ले हाई रेजोल्यूशन के साथ फोन में मौजूद हैं। हालांकि इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इन्हें 108MP के कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स यानी Honor 60 और Honor 60 Pro में आपको 108MP का कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: आग लगी और चिथड़े चिथड़े हो गया POCO M3, बम के धमाके जैसी हुई आवाज, देखें क्या हुआ हाल

Honor 60 और Honor 60 Pro की प्राइस और डिटेल्स

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Honor 60 स्मार्टफोन को अलग अलग तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, आप यहाँ इनकी कीमत एक के बाद एक देख सकते हैं। 

Honor 60 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मोडेल को CNY 2,699 यानि लगभग 31,800  इंडियन रुपयों में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप इसके 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को लेना चाहते हैं तो आपको बात देते है कि आप इसे CNY 2,999 यानि लगभग 35,300 इंडियन रुपयों में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 3,299 यानि लगभग 38,800 इंडियन रुपयों में खरीदा जा सकता है। फोन को ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन रंगों में खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: RBI Rule: 1 जनवरी से बदल रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट के ये नियम…जानें यहां

इसके अलावा आपको बात देते है कि Honor 60 Pro फोन को भी की वैरिएन्ट में खरीदा जा सकता है, लेकिन इसकी कीमत कुछ ज्यादा है। आइए जानते है कि आखिर इस मोबाइल फोन के अलग अलग दोन मॉडल की क्या कीमत है। 

अगर आप 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के साथ आने वाले Honor 60 Pro को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इसे CNY 3,699 यानि 43,500 इंडियन रुपयों में खरीदा जा सकता है।  हालांकि फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप CNY 3,999 यानि लगभग 47,100 इंडियन रुपयों में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को भी ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन रंगों में खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: OMG! आई गई धाकड़ खबर Jio-Airtel-Vi को टक्कर देने देश भर BSNL 4G जल्द होगा लॉन्च, देखें टाइम

Honor 60 और Honor 60 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स 

Honor 60 स्मार्टफोन में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल रहा है, इतना ही नहीं इसमें आपको 5G सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। यह आपको पंच होल पर नजर आने वाला है। इतना ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 4800mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 65W के फास्ट चार्जिंग से लैस है। 

हालांकि इसके अलावा Honor 60 Pro की अगर चर्चा करें तो आपको बात देते है कि फोन में आपको एक 6.78-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल रही है। इस फोन में आपको एक स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में आपको एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिल रहा है, इतना ही इस फोन में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 4800mAh की बैटरी मिल रही है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।   

यह भी पढ़ें: Redmi Note 11T 5G VS Lava Agni 5G: स्पेक्स और प्राइस के मामले में कौन जीत रहा रेस, देखें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo