Honor 20 Pro को Sony के IMX600 कैमरा सेंसर के साथ किया जा सकता है लॉन्च
Honor जल्द नया डिवाइस लॉन्च कर सकता है। इस समय Honor के दो नए स्मार्टफोंस के बारे में रुमर्स सामने आ रहे हैं। ये स्मार्टफोंस Honor 10i और Honor 20 के नाम से लॉन्च हो सकते हैं। Honor 20 के प्रो वर्जन का नया लीक सामने आया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस में Sony का 40MP IMX600 कैमरा सेंसर मौजूद होगा। डिवाइस को 25 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Surveyयह ध्यान देना होगा कि Sony IMX600 सेंसर वही सेंसर है जिसे Huawei P30 Pro में उपयोग किया गया है। फोन का मुख्य कैमरा 20 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 8 MP के कैमरा का पेयर होगा जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 48MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि Honor 20 में 3650mAh की बैटरी दी जाएगी जो 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। डिवाइस को किरिन 980 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा और यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। Honor 20 Pro की शुरुआती कीमत CNY2,299 (Rs 23,834 लगभग) रहेगी। फोन में कम्पनी के कई एप्प्स जैसे गेम बूस्टर और लिंक टर्बो तकनीक आदि को शामिल किया जाएगा।
जैसा कि पहले बताया है, कम्पनी Honor 10i पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में TENAA पर देखा गया था और लिस्टिंग से पता चला था कि कम्पनी डिवाइस के दो मॉडल्स को लॉन्च करेगी जिसमें एक HRY-TL00T और दूसरा HRY-AL00Ta नाम के साथ देखा गया है। इन दोनों मॉडल्स को अलग-अलग राम वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
Honor Gala Festival Sale: Honor के इन प्रोडक्ट्स को खरीदें बेहद कम दाम में
Honor 10i स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ TENAA पर आया नजर
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile