Honor 20 और Honor 20 Lite स्मार्टफोंस हुए लॉन्च, क्या है ख़ास

Honor 20 और Honor 20 Lite स्मार्टफोंस हुए लॉन्च, क्या है ख़ास
HIGHLIGHTS

Honor 20 में दी गई है पंच होल डिस्प्ले

Honor 20 Lite में मौजूद है वॉटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले

फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 20 Pro के साथ ऑनर ने अपने Honor 20 और Honor 20 Lite मोबाइल फोंस को भी लॉन्च कर दिया है। Honor 20 Lite को पिछले महीने मलेशिया और UK में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोंस में फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस सामान 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती हैं हालांकि, Honor 20 में पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है लेकिन Honor 20 Lite में वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है।

Honor 20 और Honor 20 Lite कीमत

Honor 20 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत EUR 499 (roughly Rs 38,800) रखी गई है। Honor 20 Lite की UK में कीमत GBP 249 (roughly Rs 22,000) रखी गई है और यूरोप में इस डिवाइस की कीमत EUR 299 (roughly Rs 23,200) से शुरू होती है। फोन को तीन रंगों मिडनाईट ब्लैक, फैंटम ब्लू और फैंटम रेड में उतारा गया है।

Honor 20 स्पेसिफिकेशंस

Honor 20 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित Magic UI 2.1 पर काम करता है और फोन में 6.26 इंच की फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। फोन को HiSilicon Kirin 980 SoC, डुअल-NPU, GPU टर्बो 3.0 और 6GB रैम के साथ पेश किया गया है।

Honor के इस फोन में 48+16+2+2 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 लेंस और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग सपोर्ट करता है। कैमरा में कई फीचर्स जैसे AI कैमरा, AI अल्ट्रा क्लैरिटी मोड और AI कलर मोड शामिल हैं।

Honor 20 स्मार्टफोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ  v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट विकल्प मिल रहे हैं। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Honor 20 Lite स्पेसिफिकेशंस

Honor 20 Lite में 6.21-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन को एंड्राइड 9 पाई OS के साथ EMUI 9.0 पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन HiSilicon किरिन 710 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिवाइस में 3,750mAh की बैटरी दी गई है। फोन की मुख्य खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें एक 24 मेगापिक्सल का f/1.8 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है और यह अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है वहीं तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi ब्लूटूथ और GPS ऑफर किया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo