24MP AI सेल्फी कैमरा के साथ Honor 10 Lite भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 13,999
यह स्मार्टफोन ख़ासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा और यह सेल 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपने पहले वॉटरड्रॉप नौच स्मार्टफोन Honor 10 Lite को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को करीब दो महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट-एक्सक्लूसिव है और 20 जनवरी से दोपहर 12 बजे यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन किरिन 710 ओक्टा कोर प्रोसेसर, GPU टर्बो 2.0 और EMUI 9.0 OS से लैस है।
SurveyHonor 10 Lite फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor 10 Lite ओक्टा कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। Honor 10 Lite स्मार्टफोन GPU Turbo 2.0 के साथ आता है जो ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को 60 प्रतिशत तक बूस्ट कर देता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करता है।
फोन में 6.21 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB वारेंट में Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 17,999 रखी गई है।
डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिय गया है और यहां वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में एक 13 और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप में AI स्टेबलाइज़ेशन (AIS) सुपर नाईट शॉट, फीचर को शामिल किया गया है, जो कि हुवावे का गूगल नाईट साइट का वर्ज़न है जो कम रौशनी में अच्छी तस्वीरें लेता है। Honor का कहना है कि यह कैमरा 22 सीन्स को पहचान सकता है।
फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के टॉप पर दिए डीयूड्रॉप नौच में शामिल किया गया है। यह कैमरा आठ सीन्स को पहचान सकता है और AI ग्रुपफीज़ सपोर्ट करता है, साथ ही यह AI पॉवर्ड ब्यूटी इफेक्ट्स और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग के साथ आता है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रेडिएंट ब्लू कलर के विकल्पों में पेश किया गया है। फोन में डिजिटल वेलबिंग फीचर और जेस्चर कण्ट्रोल को भी शामिल किया गया है, डिवाइस में 3,400mAh की बैटरी मौजूद है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile


