डुअल रियर कैमरा के साथ आज लॉन्च हो रहा है Honor 10 Lite, देखें लाइव स्ट्रीमिंग
आज भारत में Honor 10 Lite को डुअल कैमरा सेटअप और वॉटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह डिवाइस खासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।
Honor 10 Lite आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कम्पनी ने नई दिल्ली में लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है। यह सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Honor 9 Lite की जगह लेगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फ्लिपकार्ट या ऑनर इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है लाइव स्ट्रीम सुबह 11:30AM पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन खासतौर से फ्लिपकार्ट पर ही सेल किया जाएगा। कम्पनी ने Honor 10 Lite को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है, इसलिए हम डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस के बारे में पहले ही जानते हैं।
Surveyऑनर ने अभी इस डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि डिवाइस को चीन की कीमतों के आसपास ही लॉन्च किया जाएगा। Honor 10 Lite के बेस वैरिएंट की कीमत Rs 12,000 से Rs 14,000 के बीच रहेगी। Honor 10 Lite के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को चीन में RMB 1,399 (लगभग Rs 14,400) की कीमत में लॉन्च किया है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 1,699 (लगभग Rs 17,500) रखी गई है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को RMB 1,899 (लगभग Rs 19,500) की कीमत में लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच की फुल HD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 415ppi है। इस फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है। इस बजट स्मार्टफोन को HiSilicon Kirin 710 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ पेश किया गया है जो 2.2GHz पर क्लोक्ड है। डिवाइस के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित EMUI 9 पर चलता है। स्मार्टफोन को ग्लास जैसा 3D रियर पैनल दिया गया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Honor 10 Lite AI आधरित कैमरा ऑफर करता है। डिवाइस के बैक पर 13+2 मेगापिल्क्स का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिल्क्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन चार रंगों में पेश किया जा सकता है जिसमें ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली वाइट और मैजिक नाईट ब्लैक शामिल है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आज जानकारी सामने आ जाएगी।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile