जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र

जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यहाँ ये फ़ोन मेटल बॉडी में नज़र आया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जिओनी ने पिछले साल नवम्बर में S6 स्मार्टफ़ोन को पेश किया था, और अब जल्दी ही कंपनी इसका प्रो वर्जन भी पेश कर सकती है. जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन चीन में 13 जून को पेश हो सकता है. फ़िलहाल खबर ये है कि इस फ़ोन को हाल ही में TENAA पर देखा गया है, जहाँ इसके स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें स्नेपड्रैगन 652 चिपसेट और 4GB की रैम मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यहाँ ये फ़ोन मेटल बॉडी में नज़र आया है. 

इसमें 3,130mAh की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. इसमें एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

इसे भी देखें: यू यूनिकॉर्न आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो के तहत पहला फ़ोन हो सकता है लेनोवो PHAB2 प्रो

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo