यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT67538 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. ग्राफिक्स के लिए माली-T720 GPU दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन S6 पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,999 रखी है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, वैसे अभी इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर "coming soon" के टैग के साथ लिस्ट किया गया है, हालांकि यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था.
अगर जियोनी S6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT67538 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. ग्राफिक्स के लिए माली-T720 GPU दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही जियोनी S6 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. कैमरा ऐप नाइट मोड, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, मैजिक फोकस और कई अन्य फ़ीचर से लैस होगा. यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है और इसमें 3150mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 18.8 घंटे तक का टॉक टाइम और 342 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी
कनेक्टिविटी के लिए जियोनी S6 स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, GPS, 4G LTE (बैंड40), USB OTG और USB टाइप-C फ़ीचर्स से लैस है. स्मार्टफोन गोल्ड और प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. हैंडसेट का डाइमेंशन 151.9×74.6×6.9mm और वज़न 147 ग्राम है.