गेमिंग के शौकीनों के लिए बढ़िया विकल्प हैं ये Gaming Smartphones

गेमिंग के शौकीनों के लिए बढ़िया विकल्प हैं ये Gaming Smartphones
HIGHLIGHTS

OnePlus, Samsung के फोंस हैं शामिल

गेमिंग की जरूरतों को पूरा करते हैं ये फोंस

Mi 11 Ultra भी है बढ़िया विकल्प

अगर आप गेमिंग फोंस की तलाश में हैं तो बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। मॉडर्न गेमिंग फोंस पोर्टेबल गेम कंसोल से कम नहीं हैं। आप ट्रडिशनल गेमिंग कंसोल, लैपटॉप या पीसी कैरी नहीं कर सकते हैं। लेकिन गेमिंग स्मार्टफोंस आपका काम पूरा कर सकते हैं। हालांकि गेमिंग फोन पीसी जैसे यूजर एक्सपीरियंस नहीं दे सकते हैं। चलिए जानते हैं बाजार में बढ़िया फोंस के बारे में जो आपकी गेमिंग नीड्स को पूरा करेंगे। 

यह भी पढ़ें: Moto G32 के डिजाइन रेन्डर आए सामने, जल्द लॉन्च हो सकता है मोटोरोला का नया फोन

ONEPLUS 10 PRO

वनप्लस 10 प्रो दूसरी पीढ़ी के हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरों के लिए 10-बिट नेचुरल कलर कैलिब्रेशन शामिल है, इसके अलावा इसमें आपको डीसीआई-पी3 कलर गैमट का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके 150 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा में एक फिश-आई मोड सुपपोरती भी आता है, 30x डिजिटल जूम के साथ फोन मीन एक 50MP टेलीफोटो सेंसर, इस पर OIS दिया गया है और मेन कैमरा 4 8MP सेंसर, 12-बिट RAW + आउटपुट मोड, मूवी मोड (LOG फॉर्मेट में वीडियो), लॉन्ग एक्सपोजर शूटिंग मोड, 3 कलर स्टाइल (Serenity, Radiance, और Emerald), और Hasselblad प्रो मोड आपको आईएसओ और व्हाइट बैलेंस जैसी चीजों को ठीक करने की अनुमति देता है। 

oneplus 10 pro

ONEPLUS 9RT

OnePlus 9RT में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W Wrap चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: 18 दिनों की धमाकेदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ, नया स्मार्ट बैंड, देखें कीमत

OnePlus 9RT 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें एक 50MP Sony IMX766 सेंसर है और OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16MP वाइड एंगल सेन्सर के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Asus ROG Phone 5

asus rog phone 5 

ROG Phone 5 के डिस्प्ले पैनल को लेटेस्ट जनरेशन कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। Asus ROG Phone 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, दो USB टाइप-C पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया  गया है। नए स्मार्टफोन के साथ एयर ट्रिगर 5, ड्यूल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर और मल्टी-एंटेना Wi-Fi दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर भी नहीं चला Shamshera का जादू, बस इतनी कमाई कर पाई रणबीर की फिल्म

Samsung Galaxy S21 FE

गैलेक्सी एस21 एफई 5जी फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित वन यूआई 4 पर काम करता है। साथ ही इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले 5 है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।

Xiaomi Mi 11 Ultra 

Xiaomi Mi 11 Ultra को इंडिया में एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको एक 6.81-इंच की WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में आपको 480Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिल रही है, जो एक 1.1-इंच की स्क्रीन है। फोन में आपको यानी Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में Adreno 660 GPU भी मिल रहा है, फोन में एक ही सिंगल 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल रही है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo