Galaxy Note 9 के एक्सिनोस वेरिएंट को स्नैपड्रैगन वेरिएंट के मुकाबले गीकबेंच पर मिला अधिक स्कोर

Galaxy Note 9 के एक्सिनोस वेरिएंट को स्नैपड्रैगन वेरिएंट के मुकाबले गीकबेंच पर मिला अधिक स्कोर
HIGHLIGHTS

एक्सिनोस 9810 वेरिएंट को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 2737 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9064 स्कोर प्राप्त हुआ है।

इस महीने की शुरुआत में Samsung के आगामी डिवाइस Galaxy Note 9 को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया था। हालांकि, अभी तक इस डिवाइस के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 वर्जन को ही देखा गया था, लेकिन नए लीक से डिवाइस के एक्सिनोस 9810 CPU वेरिएंट के गीकबेंच रिजल्ट का खुलासा हुआ है। Galaxy Note 9को मॉडल नंबर SM-N960N के साथ देखा गया है और यह डिवाइस एक्सिनोस 9810 ओक्टा-कोर चिपसेट और 6GB रैम से लैस है। CPU 1.79GHz पर क्लोक्ड है और स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है।

अगर गैलेक्सी डिवाइसेज की बात करें तो एक्सिनोस पर आधिरत डिवाइसेज स्नैपड्रैगन आधिरत डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्सिनोस वेरिएन्ट्स Samsung के UI पर काम करते हैं और स्नैपड्रैगन के मुकाबले अधिक स्मूथ होते हैं।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 वेरिएंट ने गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में 2190 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8806 स्कोर प्राप्त किए थे। वहीँ, एक्सिनोस 9810 वेरिएंट को सिंगल कोर टेस्ट में 2737 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9064 स्कोर प्राप्त हुआ है। आंकड़ें लगाए जा रहे हैं कि Galaxy Note 9 में 6.4 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और यह एक सुपर AMOLED पैनल होने की संभावना है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 होगा।

यह भी रुमर्स आ रहे हैं कि Galaxy Note 9 में 12MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद होने की भी संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स से यह भी संकेत मिलते हैं कि Galaxy Note 9 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा और डिवाइस में Samsung के स्मार्ट असिस्टेंट Bixby का नया वर्जन भी मौजूद हो सकता है।Galaxy Note 9 के बेंचमार्क लीक्स आने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्दी ही इस डिवाइस को लॉन्च करेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo