Flipkart Big Billion Days Sale 2021 में iPhone 12, Realme 8i सहित कई फोंस पर मिलेंगे दमदार ऑफर

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 23 Sep 2021 17:00 IST
HIGHLIGHTS
  • 7 से 12 अक्तूबर तक चलेगी Flipkart Big Billion Days Sale 2021

  • एक्सिस और ICICI बैंक कार्ड पर मिलेंगे ऑफर

  • सेल के दौरान स्मार्टफोंस, लैपटॉप, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच आदि पर भारी डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days Sale 2021 में iPhone 12, Realme 8i सहित कई फोंस पर मिलेंगे दमदार ऑफर
Flipkart Big Billion Days Sale 2021 (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2021) 7 अक्तूबर 2021 से शुरू हो रही है।

Flipkart Big Billion Days Sale 2021 (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2021) 7 अक्तूबर 2021 से शुरू हो रही है। Flipkart (फ्लिपकार्ट) के मुताबिक, बिग बिलियन डेज़ सेल 7 से 12 अक्तूबर तक चलेगी। हर साल की तरह Flipkart plus मेम्बर्स को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। सेल के दौरान स्मार्टफोंस, लैपटॉप, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच आदि पर भारी डिस्काउंट साथ कई ऑफर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाला दमदार फोन लेकर आया Oppo जानें कौन-से स्पेक्स देंगे दूसरे बजट फोंस को टक्कर

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने सेल के लिए एक्सिस बैंक (Axis bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) 10% इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। ग्राहक पेटीएम वोलेट और UPI ट्रांजेक्शन पर अश्योर्ड कैशबैक भी पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

Flipkart Big Billion Days Sale 2021 (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2021)  में कई नए स्मार्टफोंस को पेश किया जाएगा जिसमें Galaxy F42 5G, Realme Narzo 50 series और पोको का नया फोन शामिल हो सकता है। चलिए जानते हैं स्मार्टफोंस पर मिलने वाली बेस्ट डील्स बारे में...यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लॉन्च करेगा 65-इंच 4k Android TV

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 जिसे Rs 10,999 में लॉन्च किया गया था, इस फोन को सेल में Rs 9,499 में सेल किया जाएगा। Moto G60 को Rs 15,999 में सेल किया जाएगा। बात करें Poco X3 Pro की तो इसे Rs 16,999 में खरीद पाएंगे। Moto Edge 20 Fusion और Asus ROG फोन 3 को क्रमश: Rs 19,999 और Rs 34,999 में सेल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर

flipkart big billion days

फ्लिपकार्ट ने वैबसाइट पर Apple iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone SE और Realme 8i आदि को भी लिस्टेड किया है। हालांकि इन फोंस के डिस्काउंट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले के साथ गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme (रियल मी) ने लॉन्च किया तगड़ा फोन

उम्मीद है कि इन फोंस को भी अच्छे डिस्काउंट के साथ सेल किया जाएगा। एलेक्ट्रोनिक और एक्सेसरीज़ जैसे पॉवर बैंक, स्पीकर और हैडफोन आदि पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। स्मार्ट TV आदि को 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। यह भी पढ़ें: Rs 79 वाले प्लान में Airtel और Vi दे रहे हैं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर, आप देखें कौन-सा विकल्प है सही

एप्पल iPhone 12 mini 256GB Key Specs, Price and Launch Date

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    5.4" (1080 x 2340) inches
  • Rear camera mega pixel Rear camera mega pixel
    12 + 12 + 12 MP | 12 MP
  • Storage Storage
    256 GBGB / 4 GBGB
  • Battery capacity (mAh) Battery capacity (mAh)
    2227 mAh
Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

Flipkart Big Billion Days Sale 2021 discount on iPhone 12, Realme 8i

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें