7 हज़ार रूपये से भी कम में आने वाला यह फोन अब मिल रहा है और भी सस्ता, जानें Flipkart का धांसू ऑफर

7 हज़ार रूपये से भी कम में आने वाला यह फोन अब मिल रहा है और भी सस्ता, जानें Flipkart का धांसू ऑफर
HIGHLIGHTS

23 अगस्त तक चलने वाली है Mobile Bonanza Sale

Infinix Smart 5 को बेहद सस्ते में सेल कर रहा है Flipkart

सस्ते में खरीदें इंफिनिक्स का यह बजट फोन

Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर मोबाइल बोनांजा सेल (Mobile Bonanza Sale) चल रही है जो 23 अगस्त तक चलने वाली है। सेल (Sale) में ग्राहक स्मार्टफोंस (smartphones) पर कई तरह के डिस्काउंट व ऑफर्स (discount offer) मिल रहे हैं। सेल का आखिरी दिन 23 अगस्त है जहां आप सैमसंग, इंफिनिक्स, एप्पल आईफोंस, मोटोरोला आदि फोंस पर एक से एक अच्छी डील्स (deals) पा सकते हैं। बात करें कुछ अच्छे डिस्काउंट ऑफर (discount offer) की तो ग्राहक इनफिनिक्स स्मार्ट 5 (Infinix Smart 5) को पहली दफा कम दाम (Price) में खरीद सकते हैं। बता दें कि इनफिनिक्स स्मार्ट 5 (Infinix Smart 5) को Rs 7,999 में लॉन्च किया गया था लेकिन सेल (Sale) में आप इस फोन को Rs 6,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: INFINIX SMART 5A REVIEW: कम कीमत में मिल रहा है अच्छा फोन, जानें कैसे करेगा बाजार में सर्वाइव?

Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर इस ऑफर को ‘First Time On Offer’ के रूप में पेश किया गया है जिसका मतलब साफ है कि लॉन्च के बाद से ये फोन पहली बार इतने सस्ते दाम (Cost) में खरीदा जा सकता है।

infinix smart 5

Infinix Smart 5 Specs (स्पेक्स)  

Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को इंडिया के मार्किट में 6.82-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G25 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन को एंड्राइड 10 पर लॉन्च किया गया है, साथ ही इनफिनिक्स के इस नए मोबाइल फोन में आपको 2GB रैम अरु 32GB स्टोरेज वाला एक ही मॉडल ऑप्शन मिल रहा है। फोन की स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि यह माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Realme GT सीरीज़ के तहत लॉन्च हुए दो नए 5G फोंस, जानें कौन-से 5G फोंस से होगी टक्कर

smart 5

हालाँकि इतना ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 6000mAh बैटरी भी देखने को मिल रही है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत भी कही जा सकती है। असल में इस फोन की बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि यह 50 दिन का स्टैंड बाय टाइम और 53 घंटों का 4G टॉकटाइम आपको प्रदान कर सकती है। कैमरा आदि की बात करें तो इनफिनिक्स के इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको एक 13MP का AI ड्यूल कैमरा मिल रहा है, हालाँकि सेल्फी आदि के लिए फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको LED फ़्लैश फ्रंट पर और एक क्वाड-LED फ़्लैश रियर कैमरा के साथ मिल रही है। यह भी पढ़ें: Vivo का लेटेस्ट मोबाइल फोन बाजार में, Jio के धाकड़ ऑफर के साथ खरीदें कौड़ियों के दाम में   

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo