/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php Panchayat Season 5: कर लीजिए फुलेरा वापसी की तैयारी, आ गया बड़ा Update! जानें कब आ रहा नया सीज़न

Panchayat Season 5: कर लीजिए फुलेरा वापसी की तैयारी, आ गया बड़ा Update! जानें कब आ रहा नया सीज़न

Panchayat Season 5: कर लीजिए फुलेरा वापसी की तैयारी, आ गया बड़ा Update! जानें कब आ रहा नया सीज़न

लोकप्रिय वेब सीरीज़ पंचायत ने अपने चौथे सीज़न के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज किया है। पंचायत सीज़न 4 को अब तक की सबसे दमदार ओपनिंग मिली, जिसने पिछले सभी सीज़न के व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस ज़बरदस्त सफलता के बाद से ही दर्शक पंचायत सीज़न 5 की रिलीज़ से जुड़ी हर जानकारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, और अब फाइनली इस पर अधिकारिक अपडेट सामने आ गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Panchayat Season 5 की घोषणा

मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि पंचायत सीज़न 5 पर काम शुरू हो चुका है और यह सीज़न साल 2026 में स्ट्रीम किया जाएगा। यह पुष्टि प्राइम वीडियो इंडिया द्वारा अधिकारिक X पोस्ट के जरिए की गई है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, “Hi 5, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए। #PanchayatOnPrime, न्यू सीज़न, कमिंग सून”। इस पोस्ट के माध्यम से स्टार कास्ट की वापसी का भी खुलासा हो गया है।

जुलाई 2025 में प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड – कंटेंट लाइसेंसिंग, मनीष मेंघानी ने सीज़न 5 की घोषणा करते हुए कहा था कि पंचायत सीज़न 4 को मिली अनोखी प्रतिक्रिया ने इस सीरीज़ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया है। उन्होंने बताया कि लॉन्च के पहले ही हफ्ते में भारत समेत 180 से अधिक देशों में दर्शकों ने इसे देखा। उनके अनुसार, पंचायत की सादगी, भावनात्मक कहानी और ज़मीन से जुड़ी किरदारों ने इसे एक ग्लोबल फेनोमेनन बना दिया है। इसी उत्साह के साथ टीम अब फुलेरा की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी तक पंचायत सीज़न 5 की सटीक रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है।

Panchayat Season 5 की स्टार कास्ट

TVF द्वारा निर्मित पंचायत को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है, जबकि निर्देशन की कमान अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने संभाली है। सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संवीका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं। यही मजबूत स्टार कास्ट इस शो की जान मानी जाती है और अगले सीज़न में भी पंकज झा को छोड़कर बाकी सभी की पुष्टि हो गई है।

Panchayat Season 5 में बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

पंचायत सीज़न 4 का अंत एक बड़े राजनीतिक उलटफेर के साथ हुआ, जहां क्रांति देवी ने अनुभवी मंजू देवी को हराकर फुलेरा की नई प्रधान का पद हासिल कर लिया। इस अप्रत्याशित जीत ने कहानी को बिल्कुल नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। अब सीज़न 5 में दोस्तियों के बदलते समीकरण, नई दुश्मनियां और सत्ता के नए संतुलन देखने को मिल सकते हैं।

सबसे बड़ा सवाल यही है कि फुलेरा की बदलती राजनीति का असर सचिव जी पर किस तरह पड़ेगा। क्या उनका सफर आसान रहेगा या नई चुनौतियां उनका इंतज़ार कर रही हैं, इसका जवाब दर्शकों को पंचायत सीज़न 5 में ही मिलेगा।

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी वो 5 हिंदी क्राइम-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देख नस-नस में भर जाएगा खौफ, एक की IMDb रेटिंग 8.4

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo