असली कहानी पर बनी वो 5 हिंदी क्राइम-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देख नस-नस में भर जाएगा खौफ, एक की IMDb रेटिंग 8.4
आज के दौर में दर्शकों का झुकाव सिर्फ रोमांटिक फिल्मों तक सीमित नहीं रह गया है। अब लोग सच्ची घटनाओं से प्रेरित क्राइम, थ्रिल और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर्स लगातार रियल इंसिडेंट्स पर आधारित दमदार फिल्में बना रहे हैं, जो न सिर्फ चौंकाती हैं बल्कि समाज और सिस्टम पर सोचने को भी मजबूर करती हैं। खास बात यह है कि ऐसी कई बेहतरीन क्राइम फिल्में अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्ध हैं और IMDb पर भी इन्हें शानदार रेटिंग मिली हुई है। यहां हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं, साथ ही यह भी जानेंगे कि ये किस OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।
SurveyBatla House
फिल्म ‘बाटला हाउस’ साल 2008 में दिल्ली में हुई चर्चित बाटला हाउस मुठभेड़ पर बनी है। यह फिल्म क्राइम की सच्चाई और उस समय के हालात को काफी रियलिस्टिक अंदाज में पेश करती है। कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। इसमें जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, मनोज पाहवा, राजेश शर्मा और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और IMDb पर इसे 7.2 की रेटिंग मिली हुई है।
Talvar
साल 2008 में सामने आए आरुषि तलवार और हेमराज हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। ‘तलवार’ इसी संवेदनशील और जटिल मामले पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में इरफान खान एक ऐसे इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं, जो एक 14 साल की बच्ची की हत्या के पीछे छिपी सच्चाई को अलग-अलग नजरियों से समझने की कोशिश करता है। इस मूवी में इरफान खान के साथ तब्बू और कोइना मित्रा भी अहम किरदारों में दिखाई देती हैं। ‘तलवार’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे 8.1 की मजबूत रेटिंग मिली है।
Raman Raghav 2.0
अगर आपको दिमाग को झकझोर देने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर पसंद हैं, तो ‘रमन राघव 2.0’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह फिल्म कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव से प्रेरित है, जिसने 1960 के दशक में मुंबई में सिलसिलेवार हत्याओं से दहशत फैला दी थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिन्होंने अपने किरदारों को बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया है। ‘रमन राघव 2.0’ को आप यूट्यूब और ZEE5 पर देख सकते हैं। IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग 7.3 है।
No One Killed Jessica
दिल्ली में हुए जेसिका लाल मर्डर केस ने पूरे देश में गुस्सा और बहस छेड़ दी थी। इसी घटना पर आधारित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई गई, जो न्याय की लड़ाई और मीडिया की भूमिका को मजबूती से दिखाती है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी और विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में नजर आती हैं, जबकि मायरा कर्ण समेत कई अन्य कलाकार भी अहम किरदार निभाते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे 7.2 की रेटिंग दी गई है।
Black Friday
इन सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा IMDb स्कोर पाने वाली फिल्म है ‘ब्लैक फ्राइडे’। यह फिल्म साल 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाकों पर आधारित है, जिन्हें भारत के सबसे भयावह आतंकी हमलों में गिना जाता है। फिल्म में धमाकों के बाद शुरू हुई जांच और उससे जुड़े हर पहलू को बेहद सच्चाई के साथ दिखाया गया है। इसमें केके मेनन, पवन मल्होत्रा, आदित्य श्रीवास्तव और श्वेता मेनन जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं। ‘ब्लैक फ्राइडे’ यूट्यूब पर देखी जा सकती है और IMDb पर इसे 8.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है।
यह भी पढ़ें: 150GB एक्स्ट्रा डेटा, 12 से ज्यादा ओटीटी एक्सेस वाला Jio का धमाका प्लान, चलता है 7 दिन ज्यादा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile