फैमिली के साथ देखने के लिए बेस्ट है साउथ की ये नई कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म, लॉन्ग वीकेंड को बना देगी मज़ेदार
अगर आपको बैंक डकैती पर बनी क्राइम-थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो कन्नड़ सिनेमा की यह नई पेशकश आपको एक अलग ही अंदाज़ में चौंकाएगी। गंभीर माहौल वाली हाइस्ट कहानियों से हटकर यह फिल्म हास्य और रोमांच का मज़ेदार मिश्रण पेश करती है। दीक्षित शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली कन्नड़ फिल्म ‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में उपलब्ध है, जहां यह दर्शकों का ध्यान तेजी से खींच रही है।
Surveyक्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक कॉमेडी-थ्रिलर है, जिसकी कहानी कनक उर्फ टाइगर नाम के एक छोटे-मोटे चोर के इर्द-गिर्द घूमती है। बड़े सपनों वाला कनक अपने जैसे कुछ शौकिया अपराधियों को साथ मिलाकर एक गैंग बनाता है और एक बड़ी बैंक डकैती की योजना तैयार करता है। उनका निशाना है भाग्यलक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक, जहां उन्हें करोड़ों रुपये होने का भरोसा है। गैंग बैंक तक पहुंच भी जाती है, लेकिन अंदर का नज़ारा देखकर उनकी सारी तैयारी धरी की धरी रह जाती है, क्योंकि तिजोरी में उम्मीद के उलट सिर्फ 67,000 रुपये मिलते हैं। यहीं से कहानी एक नए और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच जाती है।
फिल्म की कहानी कर्नाटक के एक छोटे ग्रामीण शहर में चुनावी माहौल के बीच शुरू होती है। राजनीतिक दल वोट खरीदने और काले धन को ठिकाने लगाने में लगे हैं। इसी माहौल में कनक और उसकी गैंग छोटी-मोटी चोरियों से ऊबकर एक बड़ा दांव खेलने का फैसला करती है। डकैती से पहले इंस्पेक्टर रामकृष्ण उन्हें चेतावनी भी देता है कि वे इस रास्ते पर न जाएं, लेकिन कनक अपने घमंड में यहां तक कह देता है कि वह इंस्पेक्टर का ट्रांसफर करवा देगा।
जब गैंग बैंक के अंदर घुसती है तो हालात तेजी से बिगड़ते हैं। बैंक स्टाफ और ग्राहक बंधक बना लिए जाते हैं। इसी दौरान बैंक की कर्मचारी अर्पिता कहानी के केंद्र में आ जाती है, क्योंकि कनक को उससे पहली ही मुलाकात में प्यार हो जाता है। बाहर की तरफ इंस्पेक्टर अजीत अपनी टीम के साथ बैंक को घेर लेता है, जिससे गैंग की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं।
कहानी का सबसे बड़ा और मजेदार ट्विस्ट तब सामने आता है, जब खुलासा होता है कि बैंक के अंदर नेताओं के काले धन का एक गुप्त खजाना छिपा हुआ है। अब एक तरफ बैंक के अंदर फंसी हुई गैंग है, कनक और अर्पिता की हल्का-फुल्का रोमांटिक ट्रैक है, दूसरी ओर बाहर तैनात पुलिस और बीच में छुपा हुआ अवैध पैसा। आगे कहानी किस दिशा में जाती है और दर्शक इसकी इतनी सराहना क्यों कर रहे हैं, इसका जवाब फिल्म देखने के बाद ही मिलता है।
फिल्म की कास्ट और IMDb रेटिंग
‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ का निर्देशन अभिषेक मंजूनाथ ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म है। यह मूवी नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दीक्षित शेट्टी और बृंदा आचार्य के अलावा फिल्म में गोपालकृष्ण देशपांडे, श्रीवत्स, विश्वनाथ मंडलिका, अश्विन राव पल्लकी और भरत जीबी भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। कहानी और रोमांचक अंदाज़ के लिए फिल्म को काफी तारीफ मिली है और IMDb पर इसे 7.7 की रेटिंग भी हासिल हुई है।
कहां देखें
OTT रिलीज की बात करें तो पहले यह चर्चा थी कि फिल्म 12 जनवरी से ऑनलाइन स्ट्रीम होगी, लेकिन अब इसे Amazon Prime Video पर 16 जनवरी 2026 से रिलीज किया गया है। दर्शक इसे कन्नड़ के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी ऑडियो में भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले Jio के बेस्ट रिचार्ज प्लान, देते हैं हजारों रुपये का फायदा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile