केवल Rs 10,000 की कीमत में आते हैं ये पांच बेहतरीन स्मार्टफोंस

केवल Rs 10,000 की कीमत में आते हैं ये पांच बेहतरीन स्मार्टफोंस
HIGHLIGHTS

इस लिस्ट में हमने पांच स्मार्टफोंस को शामिल किया है जो कि Rs 10,000 की कीमत में आते हैं।

इस साल की पहली तिमाही खत्म होने पर है और बाज़ार में कई स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं, इनमें से कुछ स्मार्टफोंस महंगी कीमत में आने वाले फोंस हैं तो कुछ ऐसे हैं जो किफायती कीमतों में आते हैं। आज हम भारत में उपलब्ध उन लेटेस्ट स्मार्टफोंस की बात कर रहे हैं जो 10,000 रूपये की कीमत में आते हैं और लोगों को काफी पसंद आते हैं।

Redmi Note 7

Redmi Note 7 को ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5  का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है। 

कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 में 12+2 मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो AI ब्यूटीफाई, AI सीन डिटेक्शन और AI पोर्ट्रेट सेल्फी ऑफर करता है। डिवाइस में 4000mah की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 (18w) सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। यह स्मार्टफोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर के विकल्पों में आया है।
इस मोबाइल फोन की कीमत की चर्चा करें तो इसके बेसिक यानी 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को आप Rs 9,999 की कीमत में ले सकते हैं।

Samsung Galaxy M10

Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच की इनफिनिटी-V TFT HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन कम्पनी के Exynos 7870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB या 3GB रैम विकल्पों में खरीदा जा सकता है जिसके साथ 16GB और 32GB स्टोरेज दिया गया है। कैमरा की बात करें तो Galaxy M10 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे एक 13MP का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है और दूसरा 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेंसर दिया गया है जो फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। डिवाइस नए एक्सपीरियंस 9.5 UI पर काम करता है जो कि एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और डिवाइस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है लेकिन यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है।

Samsung Galaxy M10 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है और डिवाइस का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 8,990 की कीमत में उपलब्ध होगा। 

Samsung Galaxy M20

Samsung Galaxy M20 की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.3 इंच की FHD+ LCD इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.9:5 है। यह फोन हाल में पेश किए गए Exynos 7904 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन 3GB और 4GB रैम विकल्पों में आता है, जिसे क्रमश: 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के स्टोरेज को SD कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह नए एक्सपीरियंस UI 9.5 पर काम करता है जो एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का कहना है कि एक चार्ज में यह बैटरी दो दिनों तक चल सकती है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो Galaxy M20 में 13MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया है, जहां प्राइमरी सेंसर को f/1.9 अपर्चर लेंस दिया गया है जबकि दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है जिसका अपर्चर f/2.2 है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है और इसका अपर्चर f/2.0 है।

Galaxy M20 का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 10,990 की कीमत में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट Rs 12,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है। 

Realme 3

ड्यूल सिम के साथ Realme 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है। फ़ोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

Realme 3 के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर में आता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर भी दिया गया है। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह AI Beautification, HDR, और AI Face Unlock से लैस है। इस डिवाइस में 32 जीबी या 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से बढ़े जा सकता है।

इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो भारत में Realme 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में यूज़र्स को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Nokia 5.1 Plus

Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 84 प्रतिशत है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P60 चिसेट पर चलता है। डिवाइस के बैक पर 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और 80.4 डिग्री एंगल व्यू के साथ आता है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन 3060mAh की बैटरी से लैस है और इसे हाल हीमें एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया गया है। Nokia 5.1 Plus के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 8,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। 

और पढ़ें

फोन गुम हो जाने पर ऐसे रखें व्हाट्सएप्प चैट सिक्योर

Reliance Jio: प्रतिदिन डाटा ख़त्म होने के बाद यूज़ करना है इन्टरनेट तो करें Rs 101 का रिचार्ज

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo