भारत में Intex का पहला 4G फीचर फोन लॉन्च
कम कीमत में 8 नए फीचर फोन भी पेश किए
Intex ने भारत में अपना पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया। इसके अलावा कंपनी ने 8 नए फीचर फोन भी पेश किए हैं और इन सभी फोन्स की कीमत 700 से 1500 रुपये के बीच होगी। इंटेक्स टेक्नोलॉजी Turbo+ 4G के लॉन्च के साथ 4G-VoLTE फीचर फोन के ग्रुप में शामिल हो गए हैं।
Surveyऔर भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
कंपनी ने 8 नए फोन्स भी पेश किए हैं, जो 700 से 1500 रुपये के प्राइस रेंज में होंगे. सभी फीचर फोन नए नवरत्न सीरीज का हिस्सा हैं और यह काले या सफेद रंगों में उपलब्ध होगा। Turbo+ 4G फोन 2.4 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ है, इसमें 4 4G-VoLTE के साथ 2000mAh बैटरी, ड्अल-कोर प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज है। फोन KaiOS सॉफ्टवेयर पर चलता है। 32GB एक्सपैंडबल मेमोरी, 2MP रियर और वीजीए सेल्फी कैमरा है।
इसके अलावा 8 2G सपोर्ट फोन को Eco सीरीज, Turbo सीरीज और Ultra सीरीज में विभाजित किया जा सकता है। Eco सीरीज Eco 102+, Eco 106+ और Eco सेल्फी मॉडल में आते हैं। सभी मॉडल 1.8 इंच के QQVGA डिस्प्ले के साथ आते हैं। ECO 102+ में करंसी जांच की सुविधा है। इस डिवाइस में 800mAh बैटरी और वायरलेस FM है। Eco 106+ में 1000mAh की बैटरी, वायरलेस FM और 32GB एक्सपैंडबल मेमोरी है। इन दोनों मॉडलों में 500 कॉन्टेक्ट फोनबुक मेमोरी है।
दूसरी तरफ, Eco सेल्फी में फ्लैश के साथ डुअल कैमरा है। इस फोन को 22 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें इंटरनेट के लिए GPRS/WAP सुविधा, 1800 एमएएच की बैटरी और फोनबुक मेमोरी में 1500 कॉनटैक्ट सेव कर सकते है.
Turbo सीरीज में Turbo Shine और Turbo Selfie 18 भी शामिल हैं और दोनों मॉडल में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। टर्बो शाइन सभी 22 भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है, 1400mAh की बैटरी पर चलता है। इस डिवाइस में वायरलेस FM और 32GB एक्सपैंडबल मेमोरी है। Turbo Selfie 18 में फ्लैश के डुअल कैमरा और 1800mAh की बैटरी और 2000 कॉन्टेक्ट फोनबुक मेमोरी है।
वहीं Ultra सीरीज में Ultra 2400+ और Ultra सेल्फी शामिल हैं। अल्ट्रा 2400+ की बैटरी 2400mAh है। 2.4 इंच डिस्प्ले, फ्लैश वाला कैमरा, 2000 कॉन्टेक्ट को स्टोर करने की क्षमता वाली फोनबुक और 64GB एक्सपैंडबल मेमोरी के साथ आता है। Ultra सेल्फी में डुअल कैमरा के साथ 2.8 इंच का डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी है।
Intex ने high-end Lions G10 फीचर की भी घोषणा की है। डिवाइस में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 2000 कॉन्टेक्ट, 1450mAh बैटरी और 64GB एक्सपेंडबल मेमोरी है।
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile