Exclusive: 2025 के अंत तक सैमसंग लाएगा तीन बार मुड़ने वाला फोन, हेड ऑफ स्मार्टफोन प्लानिंग ने कर दिया खुलासा
Samsung की ओर से यह पुष्टि कर दी गई है कि वह अपने Tri Fold Phone पर काम कर रहा है। इस फोन को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
असल, Samsung Fold Phone के मुकाबले यह फोन एक नई क्रांति के तौर पर देखा जाने वाला है।
अगर सैमसंग अपने इस फोन को हकीकत में लेकर आती है तो यह Huawei के Tri Fold Phone के बाद दुनिया का दूसरा तीन बार मुड़ने वाला फोन होने वाला है।
सैमसंग अपने ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है। इसका मतलब है कि इसे बाजार में एंट्री भी जल्द ही मिल सकती है। हम जानते है कि सैमसंग के Tri Fold फोन को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थी, यह फोन काफी समय से सुर्खियों में है। हालांकि, अब आखिरकार सैमसंग के स्मार्टफोन प्लानिंग हेड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस फोन पर काम किया जा रहा है, यह डेवलपमेंट प्रोसेस में है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान Times Now Tech और Digit.in से बातचीत में सैमसंग के वीपी और स्मार्टफोन प्रोडक्ट प्लानिंग प्रमुख Minseok Kang ने बताया कि कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग इस फोन को इस साल के अंत तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है।
Surveyसैमसंग ने इस इवेंट में अपनी अगली पीढ़ी के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7को लॉन्च कर दिया है, हालांकि, इस ईवेंट में Tri Fold को लेकर सैमसंग की ओर से कोई चर्चा नहीं की गई है। हालांकि, अब हम जानते है कि Samsung के Tri Fold Phone के लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है। अब, ऐसा माना जा रहा है कि डेवलपमेंट प्रोसेस से निकलने के बाद इस फोन को बाजार में पेश कर दिया जाए।
अनपैक्ड इवेंट खत्म होने के तुरंत बाद हमारे सवाल के जवाब में कांग ने कहा, “ट्राई-फोल्डिंग को हम एक नई शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, “ट्राई-फोल्डिंग फोन इस समय डेवलपमेंट में है, जैसा कि मैंने पहले कहा, जब हम कोई नया डिवाइस या नया फॉर्म फैक्टर लॉन्च करते हैं, तो इसके डिजाइन, यूजर सेटिसफेक्शन और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की तैयारी जैसे पहलू महत्वपूर्ण होते और हम इनपर नजर बनाएं रखते हैं।”

उन्होंने कहा कि सैमसंग सभी संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहा है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह डिवाइस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, “हम डिवाइस के आधिकारिक लॉन्च पर अंतिम निर्णय के प्रमुख बिंदुओं का आँकलन कर रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि हमारा वर्तमान लक्ष्य इस साल के अंत तक इसे लॉन्च करना है।”
यह पहली बार है जब सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इस डिवाइस के बारे में बात की है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक लेटेस्ट इनोवैशन हो सकती है। इससे सैमसंग दूसरा स्मार्टफोन निर्माता बन जाएगा जो ट्राई-फोल्ड फोन बाजार में लाएगा। वर्तमान में, हुवावे ही एकमात्र कंपनी है जो ट्राई-फोल्ड फोन बाजार में सेल कर रही है।
अभी के लिए, सैमसंग के आगामी ट्राई-फोल्ड के बारे में यही जानकारी उपलब्ध है। संभव है कि कंपनी साल के बाद में इसके लिए अलग लॉन्च इवेंट करे, या फिर यह अगले अनपैक्ड इवेंट में जनवरी 2026 में गैलेक्सी एस26 सीरीज के साथ पेश इसे पेश करे। हम आपको Tri Fold Samsung Phone को लेकर सभी बड़े छोटे अपडेट देते रहने वाले हैं।
Manas Tiwari
Manas has spent a decade in media, juggling between Broadcast, Online, Radio and Print journalism. Currently, he leads the Technology coverage across Times Now Tech and Digit for the Times Network. He has previously worked for India Today where he launched Fiiber for the group, Zee Business and Financial Express. He spends his week following the latest tech trends, policy changes and exploring gadgets. On other days, you can find him watching Premier League and Formula 1. View Full Profile