Creo Mark 1 स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती

Creo Mark 1 स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती
HIGHLIGHTS

Creo Mark 1 स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 6,000 की कटौती की गई है, अब यह फ़ोन Rs. 13,999 की कीमत में मिल रहा है.

Creo Mark 1 स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती की गई है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में कुछ महीने पहले Rs. 19,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 6,000 की कटौती की गई है और यह फ़ोन Rs. 13,999 की कीमत में मिल रहा है. कीमत में हुई कटौती के बाद इस स्मार्टफ़ोन का मुकाबला शाओमी रेड्मी नोट 3 और लेनोवो ZUK Z1 जैसे स्मार्टफोंस से होगा. इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर CREO Mark 1 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. फ़ोन 1.95GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है, फ़ोन में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है, स्टोरेज को 128GB तक के कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही फ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है, इससे 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन 3100mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 21 घंटों का टॉकटाइम देती है, इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है और 10 मिनट की चार्जिंग से आपको दो घंटों का टॉकटाइम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo